राष्ट्रमंडल विदेश मंत्रियों की 19 वीं बैठक के लिए ब्रिटेन पहुंचे एस जयशंकर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2019

लंदन। विदेश मंत्री एस जयशंकर राष्ट्रमंडल देशों के विदेश मंत्रियों की 19 वीं बैठक में शरीक होने के लिए ब्रिटेन की एक दिन की यात्रा पर बुधवार को यहां पहुंचे। बैठक में इस समूह की भविष्य की रणनीति पर चर्चा होनी है। 

बैठक में राष्ट्रमंडल के अन्य 52 सदस्य देशों के विदेश मंत्री भी शामिल होंगे। इसकी अध्यक्षता ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेरेमी हंट करेंगे। दरअसल, राष्ट्रमंडल का मौजूदा अध्यक्ष होने के नाते इसकी अध्यक्षता की बारी ब्रिटेन की है। 

इसे भी पढ़ें: जयशंकर और शेख अब्दुल्ला के बीच आतंकवाद निरोधक कदमों पर चर्चा

वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक जयशंकर की ब्रिटेन यात्रा का कार्यक्रम बहुत व्यस्त है और समय बचने पर हंट के साथ एक दि्पक्षीय बैठक का भी कार्यक्रम है। विदेश मंत्रियों की बैठक में राष्ट्रमंडल की भविष्य की रणनीति और दिशा पर चर्चा होनी है। वहीं, इस समूह की 70 वीं वर्षगांठ भी मनाई जा रही है। इस साल की बैठक का मुख्य विषय मीडिया की स्वतंत्रता है। 

 

प्रमुख खबरें

हमने राहुल गांधी को रायबरेली से चुनाव लड़ने के लिए मनाया : Mallikarjun Kharge

IPL 2024: Shubman Gill ने दी महिला क्रिकेटर हरलीन देओल के बल्लेबाजी के टिप्स- Video

Mumbai में गैस पाइपलाइन लीक होने से लगी आग में चार लोग घायल

बहन कर सकती है बगावत! BJP का दावा, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा को हाशिये पर डाल रहा है राहुल कैंप