जयशंकर और शेख अब्दुल्ला के बीच आतंकवाद निरोधक कदमों पर चर्चा

-jaishankar-and-united-arab-emirates-foreign-minister-sheikh-abdullah-bin-met
[email protected] । Jul 9 2019 9:27AM

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने दोनों मंत्रियों की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘खास दोस्त का स्वागत। शिष्टमंडल स्तरीय वार्ता से पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद का स्वागत करते हुए।

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर और संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद के बीच सोमवार को आतंकवाद-निरोध, सुरक्षा और ऊर्जा सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। सोमवार देर रात नयी दिल्ली पहुंचे शेख अब्दुल्ला मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलेंगे और व्यापार संबंधी गोलमेज वार्ता में हिस्सा लेंगे।

इसे भी पढ़ें: बडगाम: सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने दोनों मंत्रियों की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘खास दोस्त का स्वागत। शिष्टमंडल स्तरीय वार्ता से पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद का स्वागत करते हुए। हाल के वर्षों में हमारा पुराना संबंध और फला-फूला है और अब इसे उच्चस्तरीय बातचीत के जरिए और ऊंचाई पर ले जाया जा रहा है।’’

इसे भी पढ़ें: द्वितीय विश्वयुद्ध में हरियाणा के 2 जवानों ने न्यौछावर किए थे प्राण, 75 साल बाद अवशेष पहुंचे घर

कुमार ने लिखा कि दोनों नेताओं के बीच व्यापार और निवेश, रक्षा एवं सुरक्षा, ऊर्जा सुरक्षा, आतंकवाद-निरोध और लोगों के बीच आपसी संबंध सहित विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय हालात पर भी चर्चा की। शेख अब्दुल्ला की यह यात्रा ऐसे वक्त में हो रही है जब ईरान से कच्चे तेल के आयात पर अमेरिकी प्रतिबंध के कारण भारत के लिए ऊर्जा सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण मुद्दा बना हुआ है। भारत और यूएई के बीच संबंध पिछले कुछ वर्षों में काफी बेहतर हुए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़