S Jaishankar ने 40 साल पुरानी घटना का किया जिक्र, इंदिरा गांधी दोबारा PM बनीं तो सबसे पहले मेरे पिता को पद से हटाया

By अभिनय आकाश | Feb 21, 2023

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एएनआई के साथ एक साक्षात्कार में विदेश सेवा से लेकर राजनीति तक की अपनी यात्रा के बारे में बात की और कहा कि वह हमेशा विदेश सचिव के पद पर पहुंचने की आकांक्षा रखते थे। मंत्री ने कांग्रेस के आरोपों, पीएम मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री के समय और चीन के साथ तनाव सहित कई अन्य मुद्दों पर भी बात की। इस दौरान उन्होंने अपने पिता के साथ हुई नाइंसाफी पर भी दो टूक बात की। उन्होंने कहा कि उनके पिता डॉ. के सुब्रमण्यम कैबिनेट सेक्रेटरी थे लेकिन 1980 में इंदिरा गांधी के दोबारा सत्ता में लौटने पर उन्हें पद से हटा दिया गया।

इसे भी पढ़ें: China, Hindenburg, BBC Documentary, George Soros संबंधी विपक्ष के हर आरोप का जयशंकर ने दिया करारा जवाब

एस जयशंकर ने कहा कि मैं हमेशा से बेहतरीन फ़ॉरेन सर्विस ऑफिसर बनना चाहता था। मेरी नजरों में विदेश सचिव बनना उस सर्वश्रेष्ठता को हासिल करने की परिभाषा थी। मेरे पिता एक नौकरशाह थे, जो कैबिनेट सेक्रेटरी बन गए थे। लेकिन उन्हें पद से हटा दिया गया। वो उस समय 1979 में जनता सरकार में सबसे युवा सेक्रेटरी थे। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि मेरे पिता सरकारी अधिकारी थे और वो 1979 में जनता सरकार में सचिव बने थे लेकिन उन्हें सचिव पद से हटा दिया गया था। 1980 में  वे रक्षा उत्पादन सचिव थे। जब इंदिरा गांधी दोबारा चुनी गईं थीं तब उन्होंने उनको पद से हटा दिया था। वे काफी ज्ञानी थे, शायद यही दिक्कत थी। 

इसे भी पढ़ें: BBC Documentary Row: 1984 पर कोई डॉक्यूमेंट्री देखने को क्यों नहीं मिली, बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की टाइमिंग को जयशंकर ने न्यूयॉर्क व लंदन के चुनाव से क्यों जोड़ा?

प्रधानमंत्री ने मुझे कैबिनेट में शामिल होने के लिए कहा था। 2011 में मैंने उनसे बीजिंग में मुलाकात की थी, उससे पहले मैं उनसे कभी नहीं मिला था। जब वे CM (गुजरात) थे और वे उस समय वहां (चीन) दौरे पर गए थे। सच कहूं तो उन्होंने मुझ पर बहुत बड़ा प्रभाव डाला था। मैं  सबसे लंबे समय तक चीन का राजदूत रहा और बॉर्डर मु्द्दों को डील कर रहा था। मैं ये नहीं कहूंगा कि मुझे सबसे अधिक ज्ञान है मगर मैं इतना कहूंगा कि मुझे इस(चीन) विषय पर काफी कुछ पता है।अगर उनको(राहुल गांधी) चीन पर ज्ञान होगा तो मैं उनसे भी सीखने के लिए तैयार हूं। 

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA