S&P ने टाटा मोटर्स और जेएलआर की क्रेडिट रेटिंग घटायी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 05, 2018

नयी दिल्ली। एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स और इसकी ब्रितानी इकाई जगुआर लैंड रोवर ऑटोमोटिव की क्रेडिट रेटिंग को घटा दिया है। टाटा मोटर्स ने मंगलवार को शेयर बाजार को इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़ें- Tata Motors करेगी बिक्री नेटवर्क का कायाकल्प, वर्चुअल शोरुम भी होंगे

कंपनी ने कहा कि जेएलआर के लाभ कमाने की क्षमता के कमजोर होने से टाटा मोटर्स की निर्गम क्रेडिट रेटिंग और सीनियर असुरक्षित नोट रेटिंग को मौजूदर ‘बीबी’ से घटाटर ‘बीबी-’ (बीबी माइनस) कर दिया है। इसी तरह जेएलआर की भी दोनों रेटिंग को ‘बीबी’ से घटाकर ‘बीबी-’ कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- राजग सरकार की नीतियों से कृषि उत्पादन में सुधार हुआ: अरुण जेटली

एसएंडपी उम्मीद करता है कि यूनिट के लिए टर्नअराउंड योजनाओं के बावजूद जेएलआर में चल रहे नकद घाटे के चलते टाटा मोटर्स के अगले 12-18 महीनों में गिरावट आई है। अक्टूबर में, टाटा मोटर्स ने दूसरी तिमाही के लिए हानि दर्ज की, और जेएलआर के लिए एक टर्नअराउंड ड्राइव का खुलासा किया जिसमें लागत में कटौती और योजना 18 महीने में 2.5 बिलियन पाउंड से नकद प्रवाह में सुधार करने की योजना शामिल है।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana