Sachin Pilot Hunger Strike: गहलोत सरकार के खिलाफ सचिन पायलट का अनशन जारी, आलाकमान ने बयान जारी कर दी चेतावनी

By अभिनय आकाश | Apr 11, 2023

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत-पायलट का टकराव चरम पर है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट अपनी पार्टी की सरकार के खिलाफ विरोध कार्यक्रम का ऐलान कर रहे हैं। वसुंधरा राजे सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उनका 11 अप्रैल मंगलवार से भूख हड़ताल पर जाने का कार्यक्रम है। इस बीच सोमवार रात आलाकमान ने बयान जारी कर पायलट को चेतावनी दी है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस (कांग्रेस) के अध्यक्ष सुखजिंदर सिंह रंधावर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पायलट कार्यक्रम को पार्टी विरोधी गतिविधि माना जाएगा।

इसे भी पढ़ें: सचिन पायलट को मिला टीएस सिंह देव का साथ, कहा- जनता उनसे जवाब मांगेगी

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने एक दिन की भूख हड़ताल की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह मौजूदा कांग्रेस सरकार के खिलाफ 11 अप्रैल को भूख हड़ताल करेंगे। सचिन ने कहा कि उन्होंने अशोक गहलोत से पिछली भाजपा की वसुंधरा राजे सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कराने की अपील की थी। हालांकि जवाब नहीं मिला। सचिन ने कहा कि वसुंधरा राजे के शासनकाल में हमने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। ...मैं बदले की राजनीति में विश्वास नहीं करता। लेकिन एक विपक्षी दल के रूप में हमारी विश्वसनीयता थी। इसलिए मैं सत्ता में आया।" कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि उन्होंने करीब डेढ़ साल पहले गहलोत को पत्र लिखा था। हालांकि, उनका जवाब नहीं आया। इस कारण आमरण अनशन का निर्णय लिया गया है।

इसे भी पढ़ें: Rajasthan में अधिकतम तापमान बढ़ा, बांसवाड़ा में पारा 40.3 डिग्री सेल्सियस पर

इसके बाद राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सोमवार को कहा कि पायलट ने सही समय पर गहलोत विरोधी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की। उन्होंने यह भी कहा कि मैं अगले सोमवार या मंगलवार को जयपुर जाऊंगा। मैं गहलोत और पायलट से बात करूंगा। रंधावा ने कहा कि मैं प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पायलट से 10-15 बार मिल चुका हूं. उन्होंने कभी इस मुद्दे को नहीं उठाया। क्यों? कांग्रेस नेता से पूछताछ की जाएगी। 

प्रमुख खबरें

इजरायली राष्ट्रपति Isaac Herzog ने बॉन्डी बीच हमले को यहूदियों पर क्रूर हमला बताया, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एकजुट होने की अपील

Saphala Ekadashi 2025: भूलकर भी एकादशी व्रत के दिन न करें ये 5 गलतियां; वरना खंडित हो जाता उपवास, इन नियमों का रखें खास ध्यान

वोट चोरी का आरोप, BJP की वॉशिंग मशीन पर तीखा वार, Priyanka Gandhi का मोदी सरकार पर हल्लाबोल

Mulank 5 Love Life: लव लाइफ में कैसे होते हैं मूलांक 5 के लोग, पार्टनर के साथ करते हैं एडवेंचर, रिश्ते में रोक-टोक पसंद नहीं करते