पेगासस जासूसी मामले पर बोले सचिन पायलट, SC करे मामले की जांच, मोदी सरकार करेगी तो कुछ नहीं आएगा सामने

By अभिनय आकाश | Jul 21, 2021

पेगासस फोन टैपिंग मामले को लेकर राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। जयपुर स्थित आवास पर प्रेस वार्ता करते हुए पायलट ने कहा कि लोग जानना चाहते हैं कि किस संस्था या व्यक्ति के माध्यम से अवैध तरीके से फोन हैकिंग किया गया और सूचनाएं बटोरी गईं। कांग्रेस इसे लेकर देशभर में आंदोलन करेगी। कुछ छुपाने को नहीं है तो सरकार को विश्वसनीयता स्थापित करने के लिए जांच करानी चाहिए। पायलट ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी को कोई चुनौती दे सकता है और हरा सकता है तो कांग्रेस। कांग्रेस की देशभर में मौजूदगी है। आने वाले समय में हम सब साथी दल मिलकर रणनीति बनाएंगे। पार्टी में चिंतन हो रहा है कि आने वाले 5 राज्यों में और भविष्य की चुनौतियों का सामना कैसे करेंगे।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान के झालावाड़ जिले में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद तीन ब्लॉक में इंटरनेट सेवा निलंबित

सुप्रीम कोर्ट करे जांच

सचिन पायलट ने कहा कि अगर भारत सरकार इस मामले की जांच करेगी तो कुछ सामने नहीं आएगा। इस मामले की सुप्रीम कोर्ट या जेपीसी से जांच कराई जानी चाहिए। अब बात बहुत आगे बढ़ चुकी है। ये सब किसके माध्यम से हुआ। पेमेंट किसने किया और राहुल गांधी का भी नाम इसमें आ चुका है। अब पूरा देश विचलित है और हम कल राज्यपाल का घेराव करेंगे। 

प्रमुख खबरें

Prateek Yadav ने तलाक के ऐलान के बाद लिया यू टर्न, पत्नी Aparna Yadav के साथ फोटो पोस्ट कर कहा- हम साथ साथ हैं

Surajkund Mela का Ticket Price क्या है? Metro से कैसे पहुंचें, जानें पूरी डिटेल और टाइमिंग.

मस्जिदों के Loudspeaker से बच्चों की पढ़ाई डिस्टर्ब? BJP MLA Balmukundacharya ने की Action की मांग

Top 10 Breaking News | 30 January 2026 | Kajal Chaudhary, Pregnant SWAT Officer Murder सहित आज की मुख्य सुर्खियाँ यहां विस्तार से पढ़ें