Sachin Tendulkar को एक साथ लॉर्ड्स में मिले दो सम्मान, म्यूजियम में लगी पूर्व दिग्गज की तस्वीर

By Kusum | Jul 10, 2025

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच से पहले लॉर्ड्स में सम्मानित किया गया। तेंदुलकर ने लॉर्ड्स म्यूजियम में लगी अपनी तस्वीर का अनावरण किया। इसके बाद लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में लगे बेल को बजाकर मैच का आगाज करने के संकेत दिए। 


भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच क्रिकेट के मक्का यानी लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए उनका सम्मानित किया गया। लॉर्ड्स के म्यूजियम में सचिन की एक पुरानी तस्वीर लगाई गई है। 


मैच से पहले ही सचिन तेंदुलकर से ही इस तस्वीर का अनावरण कराया गया। तस्वीर यंग सचिन की है। इसमें वह भारत की पुरानी जर्सी में नजर आ रहे हैं। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड और एमसीसी ने भारतीय दिग्गज को उनके योगदान के लिए ये सम्मान दिया। सचिन ने लॉर्ड्स के मैदान पर 5 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने केवल 195 रन बनाए, जिसमें सर्वोच्च स्कोर 37 रन का रहा है। 


इसके बाद सचिन ने मैच शुरू होने से ठीक पहले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर लगे बेल को बजाया। इसके बाद मैच का आगाज हुआ। ये दोनों सम्मान सचिन तेंदुलकर को एक साथ मिला। बता दें कि, सचिन तेंदुलकर इन दिनों लंदन में हैं। उन्हें युवराज सिंह के एक कार्यक्रम में भी देखा गया। बुधवार को सचिन तेंदुलकर ने युवराज सिंह के फाउंडेशन यूपीकैन के गाला डिनर में हिस्सा लिया। 


जहां तक इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज की बात है तो फिलहाल वह 1-1 की बराबरी पर है। लीड्स टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेट से हराया। इसके बाद भारत ने वापसी करते हुए एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से हराया। ये एजबेस्टन में भारत की पहली टेस्ट जीत रही। 58 साल के इंतजार के बाद शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने ये कमाल किया। 

प्रमुख खबरें

कांग्रेस की रैली में हुआ पीएम मोदी का अपमान! राज्यसभा में जेपी नड्डा की मांग, सोनिया गांधी को मांगनी चाहिए माफी

ताबड़तोड़ गोलियां, बिछी लाशें, यहूदियों पर अटैक, ईरान में क्यों शुरू हुई खलबली

भारत वैश्विक स्तर पर सबसे आशावादी उपभोक्ता बाजारों में से एक है: बीसीजी रिपोर्ट

प्रधानमंत्री के खिलाफ नारों के लिए देश से माफी मांगें कांग्रेस नेता: लोकसभा में रीजीजू