ICC Under 19 World Cup 2026 India vs Pakistan: 'Master Blaster' Sachin की U19 Team को क्लास, बड़े मुकाबले से पहले बढ़ाया हौसला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 31, 2026

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर नेअंडर-19 विश्व कप में हिस्सा ले रही भारतीय टीम के खिलाड़ियों से पाकिस्तान के खिलाफ अहम सुपर सिक्स मुकाबले से पहले वर्चुअल बातचीत की। इंग्लैंड ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। इसके बाद रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला और भी महत्वपूर्ण हो गया है। सुपर सिक्स ग्रुप बी से नॉकआउट चरण में सिर्फ एक ही टीम जगह बना पाएगी।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ‘एक्स’ पर वर्चुअल मुलाकात की तस्वीरों के साथ एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह अनुभव बेहद महत्वपूर्ण रहा जिसमें अगली पीढ़ी को लगातार बदलते खेल में सफलता और लंबे करियर के लिए अहम जानकारियां और दृष्टिकोण मिला। ’’ बीसीसीआई ने आगे कहा कि यह बातचीत ‘महज तकनीकी कौशल और फिट रहने तक सीमित नहीं थी बल्कि इसमें एकाग्रता बनाए रखने, अनुशासन, विनम्रता और सफलता के बावजूद जमीन से जुड़े रहने के महत्व पर भी जोर दिया गया। ’’ तेंदुलकर के नाम 1992 से 2011 के बीच सबसे अधिक आईसीसी क्रिकेट विश्व कप खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है।

उन्होंने इनमें 45 मैच में 2,278 रन बनाकर सर्वाधिक कुल रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वह छह विश्व कप टूर्नामेंट खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं और उन्होंने 2011 का विश्व कप जीतकर अपने शानदार करियर का समापन किया।

प्रमुख खबरें

Grammy Awards 2026 | म्यूज़िक की सबसे बड़ी रात! भारत में 68वां एडिशन कब और कहाँ देखें?

IPS Officers का IG बनना अब नहीं होगा आसान, MHA ने Central Deputation की नई शर्त रखी

Karnataka Horror | कर्नाटक में दिल दहला देने वाला नरसंहार! सनकी युवक ने माता-पिता और बहन की हत्या कर घर में ही गाड़ा, फिर खुद लिखवाई लापता की रिपोर्ट

Union Budget 2026 के बाद युवा शक्ति से संवाद, Nirmala Sitharaman समझाएंगी Policy Making की प्रक्रिया