एंजेलिना जोली को कॉपी करने वाली सहर तबर कोरोना पॉजिटिव, जेल से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया

By रेनू तिवारी | Apr 18, 2020

हमने अकसर देखा है कि किसी को अगर कोई सेलेब्रिटी पसंद होता है तो वो उसकी तरह बोतला है या कपड़े पहतना है या फिर बहुत हुई तो उसके स्टाइल को कॉपी कर लेता है लेकिन इरान की मशहूर यूट्यूबर सहर तबर ने जो किया वो डरावरा था। सहर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक डरावनी तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर की के पीछे ये कहानी थी कि सहर तबर हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली की बहुत बड़ी फैंन थी और उन्होंने उनको कॉपी करने के लिए अपने चेहरे की 50 सर्जरी करवाई है। 

 

इसे भी पढ़ें: जब पाकिस्तान से होने वाला था युद्ध तो फौज में शामिल हो गये थे महाभारत के शकुनी मामा

जब ये तस्वीर सामने आये तो मानों दुनियाभर में एंजलिना जोली के फैंस में सनसनी मच गई। सहर तबर ने क्या सच में सर्जरी करवाई थी या उन्होंने मशहूर होने के लिए अपने चेहरे पर ऐसा मेकअप करवाया ते पता चल ही पाता उससे पहले सहर तबर को ईशनिंदा कानून के तहत इरान की सरकार ने उन्हें जेल भेज दिया। अब सहर लंबे समय से जेल में है। जेल में उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया। सहर तबर काफी दिनों से वह बीमार चल रही थी। उनकी वकील बेल के लिए कई बार कोर्ट से अपील कर चुकीं है लेकिन उन्हें बेल नहीं मिली। कोरोना के कारण हालात ज्यादा बिगड़ गई तो उन्हों अस्पताल में भर्ती करवाया गया।  

 

सहर तबर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। आपकों बाता दें कि सहर तबर ने एंजलिना जोली को कॉपी करने के लिए अपना 40 किलो वजन कम किया था जिसकी वजह से वह काफी कमजोर भी हो गई थी। लेकिन सहर को एंजलिना जोली के प्रति ये दिवानगी भारी पड़ी भारत में ये एक सेंसेशन बन जाता लेकिन दुनिया की और इस्तामिक कंट्री में ये आजादी गुनाह है। अपनी आजादी से जीना सहर तबर को भारी पड़ा। ईशनिंदा कानून के तहर कोई भी इस्लामिक धर्म की बात नहीं मानता तो उसे मौत की सजा दी जाती हैं।


प्रमुख खबरें

Andhra Pradesh के मुख्यमंत्री Jagan Mohan Reddy परिवार के साथ विदेश यात्रा पर

Orissa में प्रधानमंत्री Narendra Modi के काम से संतुष्ट दिखे लोग, पिछड़े, गरीब, महिला समेत सभी वर्गों की हितैषी सरकार कहा

Chhattisgarh: एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत छह लोगों का शव बरामद

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में सुनवाई, इजरायल ने दक्षिण अफ्रीका पर हमास का बचाव करने का आरोप लगाया