Saif Ali Khan पर चलेगा NRI के साथ मारपीट करने का मुकदमा, अगले महीने से सुनवाई शुरू होने की संभावना

By रेनू तिवारी | May 15, 2023

मुंबई। 2012 में मुंबई में ताज होटल के अंदर एक व्यवसायी के साथ मारपीट करने के बाद सैफ अली खान एक बड़े विवाद में आ गए। उसी के लिए परीक्षण 15 जून से शुरू होने की संभावना है। ग्यारह साल बाद, आदिपुरुष अभिनेता को अदालतों में पेश किया जाएगा। उनके साथ शकील लडक (अमृता अरोड़ा के पति) और बिलाल अमरोही भी आरोपियों में शामिल थे। ताज होटल के वसाबी रेस्तरां में इकबाल मीर शर्मा नामक एक व्यवसायी के साथ मारपीट करने के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और जमानत पर रिहा कर दिया गया। यह घटना 22 फरवरी, 2012 को हुई थी। अदालत ने 2013 में उन गवाहों के खिलाफ समन जारी किया था, जिन्होंने सैफ अली खान और उनके दोस्तों द्वारा व्यवसायी को पीटने का रिकॉर्ड बनाया था। घटना के समय, अभिनेता के साथ करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा और कुछ अन्य पुरुष मित्र थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिजनेस ने सैफ और उनके दोस्तों पर उनके ससुर को मारने का आरोप लगाया था।

इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | मुस्लिम पति के साथ फिल्म the kerala story देखने गयी Devoleena Bhattacharjee, कही ये बात

 

सैफ अली खान पर चलेगा केस

अभिनेता सैफ अली खान तथा दो अन्य लोगों द्वारा मुंबई के एक होटल में दक्षिण अफ्रीकी कारोबारी और उसके ससुर से कथित मारपीट की घटना के 11 साल बाद इसकी सुनवाई अगले महीने से शुरू होने की संभावना है। एस्प्लेनेड अदालत के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने 24 अप्रैल को खान तथा उनके दो मित्रों- शकील लड़ाक और बिलाल अमरोही के खिलाफ आरोप तय किये। अदालत ने इस मामले में बयान दर्ज कराने के लिए गवाहों को भी पेश होने के वास्ते समन जारी किये हैं, जिससे सुनवाई का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इस मामले में अगली सुनवाई 15 जून को होगी। कारोबारी इकबाल मीर शर्मा ने 22 फरवरी 2012 को ताज होटल के वसाबी रेस्त्रां में कथित झगड़े के बाद एक शिकायत दर्ज करायी थी, जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। बाद में तीनों आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया था। घटना के वक्त सैफ अली खान अपनी पत्नी और अभिनेत्री करीना कूपर खान, उनकी बहन करिश्मा कपूर, अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान, अमृता अरोड़ा तथा कुछ पुरुष मित्रों के साथ थे। 

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन सितारों ने 1 से 11 रुपये लेकर कर डाली थी पूरी फिल्म, स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद कुर्बान कर दी थी अपनी फीस

पुलिस के अनुसार, जब शर्मा ने अभिनेता और उनके मित्रों के जोर-जोर से बोलने का विरोध किया तो सैफ अली खान ने कथित तौर पर उन्हें धमकी दी तथा उनकी नाक पर मुक्का मारा, जिसके कारण उसमें ‘फ्रैक्चर’ आ गया। प्रवासी भारतीय कारोबारी ने सैफ तथा उनके मित्रों पर उनके ससुर रमन पटेल से भी मारपीट करने का आरेाप लगाया था। वहीं, सैफ अली खान ने कहा कि शर्मा ने उकसावे वाली टिप्पणियां की थीं और उनके साथ आयी महिलाओं के खिलाफ अभद्र का इस्तेमाल किया था, जिसके कारण झगड़ा हुआ। पुलिस ने इस मामले में 21 दिसंबर 2012 को आरोप-पत्र दाखिल किया था। सैफ अली खान तथा उनके दो मित्रों को भारतीय दंड संहिता की धारा 325 और धारा 34 के तहत आरोपित किया गया है।

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis