राम मंदिर निर्माण को लेकर संत सत्यमित्रानंद छह दिसंबर से अनशन करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 05, 2018

हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राम भक्तों को जल्द अच्छी खबर मिलने का भरोसा दिलाये जाने के एक दिन बाद सोमवार को प्रसिद्ध संत और भारत माता मंदिर के परमाध्यक्ष स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये वह छह दिसंबर से हर की पौड़ी पर अनशन शुरू करेंगे। देश के सभी संतों से इस अभियान में जुड़ने की अपील करते हुए स्वामी सत्यमित्रानंद ने कहा कि अगर अगले साल एक जनवरी तक मंदिर निर्माण की दिशा में कोई पहल नहीं हुई तो वह अपनी देह त्याग देंगे।

संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सरकार की चिंता किये बगैर राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ करने का आग्रह किया और कहा कि उन्हें अपनी सरकार की परवाह नहीं करनी चाहिए क्योंकि राम हैं तो राज है और सरकार है। भारत माता मंदिर के परमाध्यक्ष ने कहा, ‘यह ऐतिहासिक काम (राम मंदिर निर्माण) नरेंद्र मोदी को अपने रहते हुए करना चाहिए। सरकार को किसी लाभहानि के बारे में नहीं सोचना चाहिए।' उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये संत और इंतजार नहीं कर सकते और सरकार को इस मामले में अब और देर नहीं करनी चाहिए।

संत सत्यमित्रानंद ने कहा कि हमने शांति से मसले का हल निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन यह संभव नहीं हो पाया । उन्होंने कहा कि वीपी सिंह सरकार के समय में भी विवाद का शांतिपूर्ण हल निकल गया था लेकिन ऐनवक्त पर मामला बिगड़ गया। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि संत अब भी शांति चाहते हैं और शांति से ही राम मंदिर निर्माण करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें सरकार को सहयोग करने की आवश्यकता है।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana