Raksha Bandhan 2023 | सायरा बानो ने रक्षाबंधन के मौके पर दिलीप कुमार और लता मंगेशकर को याद किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 30, 2023

मुंबई। रक्षाबंधन के मौके पर दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो ने फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से इतर अपने दिवंगत पति दिलीप कुमार और स्वरकोकिला लता मंगेशकर के बीच भाई-बहन के स्नेह भरे रिश्ते को याद किया। बानो ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें लता मंगेशकर को कुमार को राखी बांधते देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि काम की भारी व्यस्तता के बावजूद मंगेशकर हर रक्षाबंधन पर कुमार को राखी जरूर बांधती थीं। बानो ने कहा कि वह हर साल रक्षाबंधन पर मंगेशकर को एक साड़ी उपहार में देती थीं।

इसे भी पढ़ें: Devara से Saif Ali Khan का लुक रिलीज, लंबे घुंघराले बालों में भैरा बनकर फिल्म में जूनियर एनटीआर-जान्हवी कपूर को सताएंगे एक्टर

पुराने दिनों को याद करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, ‘‘भारतीय सिनेमा के कोहिनूर दिलीप साहब और भारतीय संगीत जगत की स्वरकोकिला लता मंगेशकर के बीच शानदार करियर की चकाचौंध से परे भाई-बहन का प्यार भरा रिश्ता था।’’ बानो ने कहा, ‘‘कामकाज या यात्रा या किसी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता में व्यस्त होने के बावजूद, वे दोनों रक्षाबंधन पर एक-दूसरे से जरूर मिलते थे और लताजी (दिलीप) साहब के हाथ पर पवित्र राखी बांधती थीं।’’

इसे भी पढ़ें: Alia Bhatt को लिपस्टिक लगाने से मना करने पर ट्रोल हुए Ranbir Kapoor, यूजर्स बोले- फीमेल कंट्रोलर है एक्टर

उन्होंने कहा कि कुमार और मंगेशकर लोकल ट्रेन में यात्रा करते थे और अपने ‘‘विचार, अनुभव साझा करते थे और एक-दूसरे से सलाह लेते थे।’’ बानो ने कहा, ‘‘ऐसी ही एक यात्रा के दौरान दिलीप साहब ने लताजी से उर्दू के सही उच्चाहरण के महत्व का जिक्र किया और कहा कि कैसे नुक्ता जैसी एक सरल चीज भी शब्दों को सुंदर बना देती है... हर मायने में एक आज्ञाकारी बहन लताजी ने उनकी सलाह पर ध्यान दिया और एक उर्दू पढ़ाने वाले की सहायता ली।’’

उन्होंने कहा कि फिल्मी दुनिया के दोनों दिग्गजों के बीच का बंधन ‘‘आखिर तक’’ बरकरार रहा। बानो ने कहा, ‘‘लताजी अक्सर दिलीप साहब से मिलने हमारे घर आती थीं और वे दोपहर का खाना या रात का खाना एक साथ खाते थे। पिछली बार जब वह यहां आई थीं, तो उन्होंने प्यार से दिलीप साहब को अपने हाथों से खाना खिलाया था।’’ दिलीप कुमार का जुलाई 2021 में निधन हो गया और मंगेशकर का 2022 में फरवरी में निधन हो गया।

प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा पर रवाना, यात्रा में जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान शामिल

Amit Shah ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

Saphala Ekadashi 2025: सफला एकादशी का व्रत करने से हर क्षेत्र में मिलती है सफलता, जानिए पूजन विधि और महत्व

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में नौ पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 90.58 प्रति डॉलर पर