Sakshi Murder Case। शाहबाद डेरी में हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 02, 2023

नयी दिल्ली। पुलिस ने उत्तर पश्चिम दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 20 वर्षीय साहिल द्वारा एक नाबालिग लड़की की हत्या में कथित तौर पर इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि अदालत ने आरोपी की पुलिस हिरासत की अवधि तीन दिन बढ़ा दी है। उससे फिर पूछताछ की गयी और उसकी निशानदेही पर अपराध में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि साहिल का अन्य लोगों से भी आमना-सामना कराया गया क्योंकि वह बार-बार अपना बयान बदलता था। उन्होंने बताया कि मृतका के तीन दोस्तों भावना, अजय उर्फ झबरू और नीतू से अलग से भी पूछताछ की गयी और उनके बयानों का मिलान किया गया।

इसे भी पढ़ें: Tirupati: आंध्र प्रदेश के तिरुपति में पटाखों के गोदाम में विस्फोट से 3 की मौत, 2 गंभीर रूप से झुलसे

गौरतलब है कि साहिल ने पिछले रविवार की शाम को शाहबाद डेरी इलाके में 16 वर्षीय साक्षी की चाकू से 20 से अधिक बार वार करके और फिर पत्थर से कुचलकर कथित तौर पर हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक, साक्षी के शरीर पर जख्म के 34 निशान थे और उसकी खोपड़ी भी फट गई थी। साहिल को अगले दिन उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया गया था। उसने अपराध के बाद चाकू कथित तौर पर रिठाला की झाड़ियों में फेंक दिया था।

प्रमुख खबरें

Fadnavis ने सतारा मादक पदार्थ मामले से उपमुख्यमंत्री शिंदे को जोड़ने के लिए कांग्रेस की आलोचना की

Bangladesh में हिंदू युवक की हत्या चिंताजनक: Priyanka Gandhi

200 वर्ल्ड लीडर्स का सेक्स स्कैंडल, भारत के किन बड़े नेताओं का नाम? US की सीक्रेट फाइल से हड़कंप मचना तय

UP police ने अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ित कॉलोनी में अभियान चलाया