सलमान ने भंसाली का किया समर्थन, कहा उनकी फिल्मों में गलत नहीं होता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 14, 2017

मुम्बई। अभिनेता सलमान खान आज फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘‘पद्मावती’’ के समर्थन में आगे आए हैं और उन्होंने कहा है कि देखने से पहले फिल्म के बारे में कोई राय बनाना ठीक नहीं है। ‘‘खामोशी’’, ‘‘हम दिल दे चुके सनम’’ और ‘‘सांवरिया’’ जैसी फिल्मों में भंसाली के साथ काम कर चुके 51 वर्षीय सलमान ने कहा कि भंसाली एक महान फिल्म निर्माता हैं।

सलमान ने नेटवर्क 18 से कहा, ‘‘फिल्म पद्मावती देखने से पहले कोई निर्णय नहीं करना चाहिए। संजय लीला भंसाली अच्छी फिल्में बनाते हैं और उनकी फिल्मों में कुछ भी गलत नहीं होता है।’’ अभिनेता ने कहा कि इस बारे में निर्णय करने का अधिकार केवल केंद्रीय सेंसर बोर्ड को है कि फिल्म रिलीज के लिए उपयुक्त है या नहीं।

प्रमुख खबरें

Bangladesh में हो रहा भारी बवाल, भारत ने ले लिया तगड़ा एक्शन, 35 गिरफ्तार

गौतम गंभीर को लेकर कपिल देव का दो टूक: वो कोच नहीं, टीम संभालने वाले मैनेजर हैं!

बांग्लादेश में ऐसा क्या हुआ? अमेरिका भी आ गया टेंशन में, नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

विपक्ष के हंगामे के बीच कर्नाटक में हेट स्पीच और हेट क्राइम बिला पास, मंत्री ने कहा- कोई राजनीतिक प्रतिशोध नहीं