सलमान, दीपिका ने ‘बिग बॉस 10’ के घर का दरवाजा खोला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 17, 2016

मुंबई। अभिनेता सलमान खान और दीपिका पादुकोण ने भले ही अब तक साथ में कोई फिल्म नहीं की हो लेकिन रियल्टी कार्यक्रम ‘बिग बॉस’ के दसवें सत्र के शुरू होने के मौके पर उन्होंने शानदार तालमेल का परिचय दिया। यह पहली बार है जब कार्यक्रम के पहले एपिसोड में 50 वर्षीय अभिनेता के साथ बालीवुड से हिन्दी कोई अन्य कलाकार भी हो।

दीपिका (30) अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘एक्सएक्सएक्स: र्टिन ऑफ जेंडर केज’ का प्रचार करने आयी थी जिसमें एक्शन अभिनेता विन डीजल भी नजर आएंगे। अभिनेत्री दीपिका ने कहा कि वह चाहेंगी कि सलमान और आमिर खान को ‘बिग बॉस’ के घर के भीतर बंद कर दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि वह ‘बाजीराव मस्तानी’ के निर्देशक संजय लीला भंसाली को भी घर में बंद देखना चाहती हैं।

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम