By रेनू तिवारी | Dec 21, 2020
बॉलीवुड में सलमान खान अपने गुस्से को लेकर काफी ज्यादा मशहूर है। उनके गुस्से के बाद क्या-क्या हंगामा होता है इस बात से हर कोई वाकिफ है। इस बार सलमान खान के गुस्से का शिकार उनके बहनोई एक्टर आयुष शर्मा बनें हैं। आप कुछ ज्यादा सोचे उससे पहले आपको ये साफ साफ बता दे कि सलमान खान आयुष शर्मा पर फिल्म में नाराज हुए हैं। आयुष शर्मा और सलमान खान के बीच ये लड़ाई पर्दे पर होगी न ही असल जिंदगी में।
सलमान खान और आयुष शर्मा की आने वाली फिल्म अंतिम से एक वीडियो जारी हुआ है, जिसे फिल्म अंतिम का फर्स्ट लुक माना जा रहा है। जिसमें आप सलमान खान और आयुष को साथ में फाइट करते हुए देख सकते हैं।
इससे पहले फिल्म अंतिम से सलमान खान का सरदार वाला लुक जारी हुआ था जिसमें वह काफी दमदार अंदाम में दिखाई दे रहे थे। इससे पहले आयुष शर्मा का सलमान खान ने फिल्म लवरात्रि से बॉलीवुड में लॉन्च किया था। आयुष शर्मा के कॅरियर को रफ्तार देने के लिए सलमान खान ने एक बार फिर आयुष शर्मा पर दाव लगाया है। उन्हें अपनी फिल्म अंतिम में अहम रोल दिया है ताकि दुनिया आयुष शर्मा के टेलेंट को देख सके।
यहां देखें अंतिम का वीडियो