कड़ाके की ठंड में अक्षय कुमार और सारा अली खान कर रहे हैं ताजमहल में शूटिंग, देखें तस्वीरें

आगरा से शूटिंग की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अक्षय कुमार ने मुगल राजा वाली पोशाक पहनी हुई है और हाथो में गुलाब भी ले रखा हैं। ऐसा मालूम पड़ रहा है कि दोनों फिल्म के गाने के लिए शूटिंग कर रहे हैं।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपने काम को लेकर कितने ज्यादा नियमित है ये तो सभी जानते हैं। लॉकडाउन के दौरान जितनी भी उनके काम में देरी हुई उन्होंने अनलॉक के दौरान दिन रात काम करके अपनी अधिकतर देरी से चल रही फिल्म की शूटिंग को पूरा कर लिया है। बेट बॉटम, लक्ष्मी, अतरंगी रे जैसी फिल्मों की शूटिंग लॉकडाउन के दौरान रोक दी गयी थी।
इसे भी पढ़ें: बेबी डॉल एक्ट्रेस Sunny Leone ने शुरू की वेब सीरीज़ 'अनामिका' की शूटिंग
बेल बॉटम के बाद अब अक्षय कुमार फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग को पूरा कर रहे हैं। अक्षय कुमार और सारा अली खान फिल्म की पूरी टीम के साथ कड़ाके की ठंड में इस समय आगरा में हैं। फिल्म को जल्दी पूरा करने के लिए अक्षय कुमार बढ़ती ठंड में भी काम कर रहे हैं। दिल्ली-यूपी में पारा 3 डिग्री तक भी पहुंच चुका हैं। ऐसे में शूटिंग के हल्के कपड़ों के साथ शूटिंग के दौरान सितारों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है।
इसे भी पढ़ें: महिलाओं की बुद्धि और ताकत पर आधारित ये बॉलीवुड फिल्में बनीं लोगों के लिए प्रेरणा
आगरा से शूटिंग की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अक्षय कुमार ने मुगल राजा वाली पोशाक पहनी हुई है और हाथो में गुलाब भी ले रखा हैं। ऐसा मालूम पड़ रहा है कि दोनों फिल्म के गाने के लिए शूटिंग कर रहे हैं।
आपको बता दें कि फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं। फिल्म अतरंगी रे में अक्षय कुमार के अलावा एक्टर धनुष और सारा अली खान भी हैं।
📸| Sara and Akshay Kumar spotted at Taj Mahal recently ( Atrangi re Shoot location)#SaraAliKhan #AkshayKumar pic.twitter.com/PDJ7tsF8t9
— SaraAliKhanTimes🗞 (@Saratimes95) December 21, 2020
From Atrangi Re sets😍🔥#AkshayKumar #SaraAliKhan
— B.T.💫 (@Akkians_BT) December 13, 2020
pic.twitter.com/ESa9gVWJKF
Another behind the scene pic of #AtrangiRe #Akshay #SaraAliKhan pic.twitter.com/u1o1qxTakN
— Jaheen Khiladi (@Akkian_Jaheen) December 21, 2020
अन्य न्यूज़












