Coronavirus के बीच सलमान खान के घर पसरा मातम, भतीजे की मौत से सदमे में परिवार

By रेनू तिवारी | Mar 31, 2020

जहां एक तरफ कोरोना वायरस को लेकर देशभर में हाहाकार मचा हुआ है वहीं बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के यहां से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई हैं। सोमवार रात में मुंबई के कोकिला धीरुभाई अंबानी अस्पताल में सलमान खान के भतीजे अब्दुल्लाह खान (कजन भाई का बेटा) का निधन हो गया है। अब्दुल्लाह काफी  समय से बीमार थे। जानकारी के मुताबिक, अब्दुल्लाह के फेफडों में संक्रमण था। दो दिन पहले ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। मौत की खबर सुनते ही सलमान के परिवार में कोहराम मच गया है।

 

इसे भी पढ़ें: महिलाओं का छलका दर्द, कोमोलिका की साजिश देखें बिना नहीं कट रहा दिन, नागिन भी छूटा

 इस दुखद बात की जानकारी को सलमान खान ने खुद अपने सोशल मीडिया पर दी। सलमान ने अब्दुल्लाह के साथ फोटो शेयर की और लिखा, 'हमेशा तुम्हें प्यार करूंगा।'


अब्दुल्लाह की मौत की खबर आने के बाद सलमान खान के घर पर मातम फैल गया है। अब्दुल्लाह को तमाम बॉलीवुड सितारें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। डेजी शाह ने भी अब्दुल्लाह की फोटो शेयर कर लिखा, 'हमेशा तुमसे प्यार करूंगी दोस्त।'

 

इसे भी पढ़ें: Thanos ने बजा दी चुटकी? खत्म हो रही है आधी दुनिया, अब Avengers ही करेंगे कोरोना का Endgame

आपकों बता दें अब्दुल्लाह बॉलीवुड इंडस्ट्री से नहीं थे। वह दूसरा काम करते थे लेकिन सलमान खान के अब्दुल्लाह बहुत करीबी थी। भाई के करीबी होने के करण बॉलीवुड के अधिकतर लोग उन्हें जानते थे।


प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील