संभल: कब्रिस्तान पर देर रात हुई बुलडोजर की कार्रवाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 05, 2025

संभल जिले के चंदौसी में उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में मुरादाबाद मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित कब्रिस्तान पर बुधवार रात बुलडोजर से कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया गया।

चंदौसी के उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने बृहस्पतिवार को बताया कि करीब छह महीने पहले अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया गया था और उसमें पाया गया था कि कब्रिस्तान की चहारदीवारी 10 मीटर आगे बढ़ी हुई है।

मिश्रा के मुताबिक, उस समय कब्रिस्तान प्रबंधन ने उसे खुद ही हटा लिया था तथा उस समय यह सहमति बनी थी कि अन्य जो भी अतिक्रमण है उसे भी हटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कब्रिस्तान के बगल से सड़क का निर्माण कराया जाना है और इस सड़क पर जो अवरोध रह गया है उसे हटाया जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि चूंकि यहां पर रेलवे क्रॉसिंग है इसलिए दिन में वाहनों के आवागमन के चलते काम करना मुश्किल है, लिहाज़ा यहां रात में अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है।

मिश्रा ने बताया कि एक तरफ की 10 मीटर और दूसरी ओर की करीब सात मीटर चहारदीवारी अतिक्रमण करके बनायी गयी थी जिसे पहले हटा दिया गया था। उनके मुताबिक, कुछ कब्रें रह गई थीं जिन्हें बराबर करके अब अवरोध हटाया गया है।

प्रमुख खबरें

Delhi blast case probe:दिल्ली ब्लास्ट केस में 9वीं गिरफ्तारी, आत्मघाती हमले की कसम खाने वाला सुसाइड बॉम्बर यासिर डार अरेस्ट

Bhima Koregaon: जमानत की पाबंदियों में ढील, बॉम्बे हाई कोर्ट ने गौतम नवलखा को दिल्ली लौटने की अनुमति दी,

BMC Election 2025: एकला चलो की राह पर अजित पवार, 50 सीटों के लिए बनाया प्लान

गरीब कल्याण भाजपा का संकल्प, विपक्ष पर भड़के शिवराज, कहा- लोकतंत्र को भीड़तंत्र में बदलना ठीक नहीं