समीर का सामना हैदराबाद ओपन के सेमीफाइनल में गुरूसाईदत्त से

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 08, 2018

हैदराबाद। भारतीय शटलर समीर वर्मा और आरएमवी गुरूसाईदत्त ने शुक्रवार को 75,000 डालर ईनामी राशि के बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 टूर्नामेंट की पुरूष एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जिसमें दोनों एक दूसरे के आमने सामने होंगे। इस साल स्विस ओपन जीतने वाले शीर्ष वरीय समीर ने हवमतन प्रतुल जोशी को 55 मिनट तक चले मुकाबले में 16-21 26-24 21-7 से मात दी। गुरूसाईदत्त ने मलेशिया के लिम चि विंग के खिलाफ एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 59 मिनट तक चले क्वार्टरफाइनल मैच में 13-21 22-20 21-11 से जीत हासिल की। अन्य भारतीयों में राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदकधारी सत्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भारत के तरूण कोना और मलेशिया के लिम खिम वाह को 21-13 21-10 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया। 

 

चौथे वरीय अरुण जार्ज और सनयाम शुक्ला ने हांगकांग के चान सिज किट और येयुंग शिंग चोई पर 21-17 21-15 की जीत से सेमीफाइनल में जगह पक्की की जहां उनका सामना सत्विक और चिराग की जोड़ी से होगा। प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की शीर्ष भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी भी सेमीफाइनल में पहुंच गयी। इन्होंने हांगकांग के येयुंग मिंग नोक और निग सिज याह को 52 मिनट में 22-20 14-21 21-17 से शिकस्त दी। महिला एकल में श्री कृष्णा प्रिया कुद्रावल्ली और रसिका राजे क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गयी।

प्रमुख खबरें

चीन का नया चंद्रमा मिशन, देशों के एक साथ काम करने का एक दुर्लभ उदाहरण

CBI ने Income Tax Officer को चार लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया

Czar Kasparov Taunt on Rahul Gandhi | एक राजनेता को अपने प्रिय खेल में शामिल होते हुए नहीं देख सकता, शतरंज के महारथी खिलाड़ी का राहुल गांधी पर तंज

Kerala: वायनाड के लोगों के उम्मीद, रायबरेली से जीत जाने के बाद भी हमें नहीं छोड़ेंगे राहुल गांधी