Samsung Galaxy A10 और A20 का नया कलर वेरिएंट लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2019

सैमसंग ने अपने दो फोन के नए कलर वैरिएंट भारत में लॉन्च किए हैं। Samsung Galaxy A10 और Galaxy A20 को अब गोल्ड कल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन मार्केट में ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में उपलब्ध थे। सैमसंग गैलेक्सी ए 10 और ए 20 को Flipkart और Samsung के ऑनलाइन स्टोर  से खरीदा सकता है। इन दोनों फोन की खासियत की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। आइये जानते हैं इन फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में।

इसे भी पढ़ें: नए अवतार में आया Samsung Galaxy A30, जानिए सभी फीचर्स

Samsung Galaxy A10 के स्पेसिफिकेशन

- Samsung Galaxy A10 में 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) इनफिनिटी वी डिस्प्ले है। 

- फोन ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7884 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम के साथ आता है।

- फोन के पिछले हिस्से पर एफ/ 1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।

- सेल्फी के लिए फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

- इस फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है।

- सैमसंग गैलेक्सी ए10 में 3,400 एमएएच की बैटरी है।

इसे भी पढ़ें: ये हैं भारत में मिलने वाले पॉप-अप सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन

Samsung Galaxy A20 के स्पेसिफिकेशन

- सैमसंग गैलेक्सी ए20 में 6.4 इंच का एचडी+ (720x1560 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन के फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप नॉच है। -Galaxy A20 में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7884 प्रोसेसर दिया गया है।

- फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

- सैमसंग गैलेक्सी ए20 में दो रियर कैमरे हैं, 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.9 है। सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है।

- सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है।

- फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

इसे भी पढ़ें: रियलमी के फ्लैगशिप रियलमी 3 प्रो की खुली बिक्री 13,999 रुपये में शुरू

Samsung Galaxy A10 और Galaxy A20 की कीमत

सैमसंग गैलेक्सी ए 10 की कीमत 7,990 रुपये है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी ए 20 की कीमत 11,490 रुपये हैं।

प्रमुख खबरें

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई