ये हैं भारत में मिलने वाले पॉप-अप सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन

oneplus-7-pro-vivo-v15-pro-oppo-f11-pro-pop-up-selfie-smartphones-know-features
[email protected] । Jun 8 2019 4:00PM

OnePlus ने वनप्लस 7 प्रो में पॉप-अप कैमरा दिया है। यहां 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर है। स्टोरेज के आधार पर OnePlus 7 Pro के दो विकल्प हैं- 128 जीबी और 256 जीबी यूएफएस 3.0 2-लेन स्टोरेज।

बाजार में आए दिन एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च हो रहे हैं। भारत में ऐसे कई स्मार्टफोन्स लॉन्च हो चुके हैं जिनमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के शौकीनों के लिए पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन बेहद शानदार है। OnePlus 7 Pro, Vivo V15 Pro और Oppo F11 Pro पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आते हैं। आइये जानते हैं सभी फोन्स के स्पेसिफिकेशन के बारे में।

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A10, A20 और A30 के दाम हुए कम, जानिए फीचर्स और नई कीमत

OnePlus 7 Pro के स्पेसिफिकेशन

- यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजनओएस पर चलता है। 

- OnePlus 7 Pro में क्वाड-एचडी+ रिजॉल्यूशन (1440x3120 पिक्सल) वाला 6.67 इंच का डिस्प्ले है।

- स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

- ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 640 जीपीयू इंटीग्रेटेड है और जुगलबंदी के लिए 12 जीबी तक रैम हैं।

- फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है। प्राइमरी कैमरा एफ/1.6 अपर्चर वाला है और यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबालइज़ेशन व इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन से लैस है। सेकेंडरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। एफ/ 2.4 अपर्चर वाला यह सेंसर अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस से लैस है। इनके साथ 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। 

- OnePlus ने वनप्लस 7 प्रो में पॉप-अप कैमरा दिया है। यहां 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर है। स्टोरेज के आधार पर OnePlus 7 Pro के दो विकल्प हैं- 128 जीबी और 256 जीबी यूएफएस 3.0 2-लेन स्टोरेज। 

Vivo V15 Pro के स्पेसिफिकेशन

- वीवो वी15 प्रो एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलता है। 

- इसमें 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) अल्ट्रा फुलव्यू डिस्प्ले है।

- हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 एआईई प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं।

- Vivo V15 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वाड पिक्सल सेंसर है। यह एफ/1.8 अपर्चर वाला लेंस है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का एआई सुपर वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। रियर कैमरे में एआई बॉडी शेपिंग और एआई पोर्ट्रेट लाइटनिंग का इस्तेमाल किया गया है। 

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा दिया गया है।

- फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

- फोन में इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। 

- कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। 

- स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: OnePlus ने 7 और 7 प्रो स्मार्टफोन को बाजार में उतारा, जानिए क्या है इस फोन की किमत!

Oppo F11 Pro के स्पेसिफिकेशन 

- यह फोन 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले से लैस है। 

- फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर दिया गया है। 

- स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

- फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी है जो VOOC Flash Charge 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

- स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओेएस 6.0 पर चलता है।

- स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर काम करता है। 

- फ्रंट पैनल पर एफ/ 1.79 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

- Oppo F11 Pro के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: लॉन्च हुआ सबसे सस्ता ट्रिपल रियर कैमरे वाला फोन, जानिए Infinix Smart 3 Plus के फीचर्स

Vivo V15 के स्पेसिफिकेशन

- Vivo V15 में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। 

- वीवो वी15 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर रन करता है।

- स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लॉस 5 दिया गया है।

- हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।

- वीवी वी15 में 6 जीबी रैम और 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

- कैमरे की बात करें तो फोन में  तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। पहला 12 मेगापिक्सल (डुअल-पिक्सल) प्राइमरी सेंसर है, जिसका अपर्चर एफ/1.78 है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है और तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। 

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। 

- फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

- फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। 

- फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 

- कनेक्टिविटी के लिए 4 जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, माइक्रो-यूएसबी (ओटीजी के साथ), जीपीएस/ए-जीपीएस और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़