Samsung Galaxy M10 हुआ सस्ता, जानिए फीचर्स और नई कीमत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 05, 2019

सैमसंग का स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और कम बजट में तो आपके लिए ये मौका अच्छा है। सैमसंग के M सीरीज के स्मार्टफोन Samsung Galaxy M10 की कीमत में कटौती हुई है। स्मार्टफोन की कीमत में सीमित समय के लिए कटैती की गई है। ऐसे में शानदार ऑफर को अपने हाथ से जान न दें। फोन 1000 रुपये कम में मिल रहा है। भारत में Galaxy M10 को 7,990 रुपये की कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया गया था, लेकिन अभी इस फोन को आप अमेजन इंडिया से 6,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन की खासियत की बात करें तो फोन में में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। आइये जानते हैं  सैमसंग गैलेक्सी एम10 के स्पेसिफिकेशन के बारे में।

इसे भी पढ़ें: Samsung, Redmi और Vivo के ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से है लैस, जानिए स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy M10 के स्पेसिफिकेशन

 

- Samsung Galaxy M10 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित सैमसंग एक्सपीरियंस 9.5 पर रन करता है।

- सैमसंग गैलेक्सी एम10 में 6.22 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है जिसका अस्पेक्ट रेशियों 19.5:9 है। 

- स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर का दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली जी71 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। 

- इस फोन के 2 वैरिएंट हैं, एक 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी स्टोरेज और दूसरा 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज।

- Samsung के इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल (एफ/ 1.9 अपर्चर) का है। सेकंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल है।

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

- सैमसंग गैलेक्सी एम10 डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5, जीपीएस कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।

- फोन में 3430 एमएएच की बैटरी दी गई है।

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis