Samsung Galaxy M40 भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है ट्रिपल रियर कैमरा और 6 जीबी रैम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 12, 2019

Samsung ने भारत में अपना एक और शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस फोन का नाम Samsung Galaxy M40 है। गैलेक्सी एम सीरीज़ के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की बिक्री 18 जून से अमेजन पर शुरू होगी। इस फोन की खासियत की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ आता है। आइये जानते हैं सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में।

इसे भी पढ़ें: ये हैं भारत में मिलने वाले पॉप-अप सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन

Samsung Galaxy M40 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

 

- सैमसंग गैलेक्सी एम40 में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है, डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है।

- सैमसंग गैलेक्सी एम40 एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित वनयूआई पर काम करता है।

- सैमसंग के इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 612 जीपीयू  दिया गया है।

- स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम दी गई है।

- कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 32 मेगापिक्सल का है जो  एआई सीन ऑप्टिमाइज़र और एफ/ 1.7 लेंस के साथ आता है। सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। जबकि तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, यह अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। 

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

- सैमसंग गैलेक्सी एम40 की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और जरूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है।

- कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। 

- इस फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी है जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A10, A20 और A30 के दाम हुए कम, जानिए फीचर्स और नई कीमत

सैमसंग गैलेक्सी एम40 की कीमत

 

सैमसंग गैलेक्सी एम40 को भारत में 19,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। हैंडसेट की बिक्री 18 जून को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। फोन को अमेज़न इंडिया और सैमसंग ऑनलाइन शॉप पर बेचा जाएगा। यह मिडनाइट ब्लू और सीवाटर ब्लू ग्रेडिएंट में उपलब्ध होगा।

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis