भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S20 FE, जानें फीचर्स और कीमत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 07, 2020

Samsung Galaxy S20 FE भारत में लॉन्च कर दिया गया है। हाल ही में यह फोन अंतराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया गया था। अब यह फोन भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 49,999 रुपये में बेचा जाएगा. फोन क्लाउड रेड, क्लाउड लेवेंडर, क्लाउड मिंट, क्लाउड नेवी और क्लाउड व्हाइट रंग में मिलेगा। फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग 9 अक्टूबर से शुरू होगी। इसकी सेल अमेज़न, सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइ स्टोर्स में 16 अक्टूबर से शुरू होगी। Samsung Galaxy S20 FE की प्री-बुकिंग कराने पर 8,000 रुपये तक का फायदा होगा।

इसे भी पढ़ें: यह हैं 15 हजार के अंदर आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन...

नया गैलेक्सी एस20 फैन एडिशन (एफई) अपने मेन मॉडल गैलेक्सी एस20 से मिलता जुलता है। इस फोन की खासियतों की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, होल-पंच डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले पैनल, वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट और स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। फोन 8 जीबी रैम से लैस आता है। आइये जानते हैं इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में...

इसे भी पढ़ें: Redmi 9A का 6 जीबी रैम वैरिएंट हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy S20 FE के स्पेसिफिकेशन

- सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई एंड्रॉयड 10 पर आधारित वनयूआई 2.0 पर चलता है।

- सैमसंग के फोन में 6.5-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले मिलता है, जो 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गई है।

- गैलेक्सी S20 FE के 4जी वेरिएंट में ऑक्टा-कोर Exynos 990 चिपसेट मिलता है। वहीं, 5जी वैरिएंट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। 

- यह फोन 8 जीबी रैम के साथ आता है।

- कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जो एफ/1.8 वाइड-एंगल लेंस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और डुअल फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस से लैस आता है। इसके अलावा आपको इस सेटअप में एक 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर भी मिलता है, जिसमें एफ/2.2 अपर्चर और 123-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू (FoV) मिलता है। अंत में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर आता है। 

- फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/ 2.0 है। फ्रंट-फेसिंग कैमरा में ऑटोफोकस सपोर्ट भी है।

- सैमसंग ने गैलेक्सी एस20 एफई पर 256 जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज दी है।

- कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5जी (वैकल्पिक), 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, हॉल सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।

- सैमसंग के इस फोन में ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 

- गैलेक्सी एस20 एफई को IP68 रेटिंग के साथ पेश किया गया है। 

- इस फोन में 4,500mAh बैटरी मिलती है, जो 15W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

प्रमुख खबरें

वोट बैंक खिसकने के डर से अयोध्या नहीं गए राहुल, प्रियंका और अखिलेश, UP में Amit Shah का बड़ा आरोप

Andhra Pradesh Assembly Elections: विजय रथ पर सवार है वाईएसआर कांग्रेस, सब्र और संघर्ष ने दिलाया सत्ता का शिखर

कांग्रेस और गांधी परिवार ने देशभक्ति में नहीं रखी कोई कमी, बारामूला से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा- भाजपा फैला रही मजहब के नाम पर नफरत

Ankita Lokhande ने करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 को किया रिजेक्ट, जानिए क्यों | Student Of The Year 3 Update