Sri Lanka के जल आपूर्ति राज्य मंत्री सनथ निशांत की कोलंबो में सड़क हादसे में मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 25, 2024

कोलंबो। श्रीलंका के राज्य मंत्री सनथ निशांत और उनकी सुरक्षा टीम के एक कांस्टेबल की बृहस्पतिवार सुबह एक राजमार्ग पर कार दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। श्रीलंका पुलिस ने एक बयान में कहा कि जिस एसयूवी में 48 वर्षीय जल आपूर्ति राज्य मंत्री यात्रा कर रहे थे वह देर रात दो बजे कोलंबो की ओर जा रहे एक मालवाहक कंटेनर ट्रक के पिछले हिस्से से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। समाचार नेटवर्क ‘न्यूज फर्स्ट लंका’ ने पुलिस के हवाले से बताया कि वाहन के चालक को गंभीर चोटें आईं और उसे रागमा अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस कंदना के पास कटुनायके एक्सप्रेसवे पर हुई इस घटना के संबंध में जांच कर रही है। निशांत 2015 से सांसद थे और वह पुट्टलम जिले का प्रतिनिधित्व करते थे।

प्रमुख खबरें

Rishabh Pant करेंगे दिल्ली की अगुआई, कोहली और हर्षित ने भी उपलब्धता की पुष्टि की

Delhi Dense Fog | घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर परिचालन बाधित, 177 उड़ानों को रद्द किया गया, ऑरेंज अलर्ट जारी

Hardik Pandya के रिकॉर्ड प्रदर्शन से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर श्रृंखला जीती

India-EU व्यापार समझौता: Piyush Goyal आठ जनवरी को Brussels जाएंगे