Cyber Fraud को रोकने के लिए सरकार ने लॉन्च किया नया App, ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल

By Kusum | Jan 17, 2025

दूरसंचार विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए  संचार साथी ऐप लॉन्च कर दिया है। इस ऐप के जरिए मोबाइल पर ही ऑनलाइन धोखाधड़ी से लेकर फोन गुम होने तक की शिकायत दर्ज की जा सकती है। इस ऐप के लॉन्च होने के साथ ही रिपोर्ट करने का प्रोसेस आसान हो गया है। बता दें कि, इससे पहले फोन चोरी होने और फर्जी कॉल कीशिकायत करने के लिए संचार साथी की वेबसाइट पर जाना पड़ता है। लेकिन अब मोबाइल फोन के जरिए भी रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं। 


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संचार साथी ऐप लॉन्च के दौरान कहा कि इस ऐप के जरिए देश के लोग सुरक्षित रहेंगे और प्राइवेसी बनी रहेगी। इस एप्लिकेशन को गूगल प्ले-स्टोर औऱ एपल ऐप स्टोर पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। 


इस ऐप में जाकर ये पता लगाया जा सकता है कि आपके नाम पर गलत तरीके से कितने कनेक्शन लिए  गए हैं। खास बात ये है कि उन कनेक्शन को ब्लॉक भी किया जा सकता है। इसके अलावा, ऐप में जाकर फोन गुम होने या चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की जा सकती है। बता दें कि वैसे तो संचार साथी पोर्टल को दो साल पहले यानी 2023 में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब ऐप को पेश किया गया है। ज्यादा से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल कर खुद को सुरक्षित रख पाएंगे।


प्रमुख खबरें

Sydneys Bondi Beach Shooting | सिडनी के बोंडी बीच पर मनाया गया खूनी हनुक्का! दो बंदूकधारियों ने ली 16 लोगों की जानें, आतंकी हमला घोषित

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?