टाप्स सूची से सानिया मिर्जा समेत आठ खिलाड़ी बाहर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 24, 2018

नयी दिल्ली। स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को पांच पहलवानों और दो मुक्केबाजों समेत खेल मंत्रालय की टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टाप्स) सूची से बाहर कर दिया गया है। भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा जारी सूची में इसकी जानकारी दी गयी। सानिया के बाहर होने की उम्मीद थी क्योंकि वह मां बनने वाली हैं। दो ट्रैक एवं फील्ड एथलीट- ए धारून और मोहन कुमार को सरकार की इस योजना में शामिल किया गया है। प्रवीण राणा, सत्यव्रत कादियान, सुमित, ललिता और सरिता पांच पहलवान हैं जिन्हें सूची से बाहर किया गया है जबकि मुक्केबाज एल देवेंद्रो सिंह और एस सरजूबाला पर भी गाज गिरी है।

सात स्पर्धाओं के 41 खिलाड़ियों को ओलंपिक खेल तक टाप्स का फायदा मिलेगा जिसमें से 14 निशानेबाजी, 10 बैडमिंटन, छह मुक्केबाजी, चार कुश्ती और दो-दो एथलेटिक्स, तीरंदाजी और भारोत्तोलन से हैं। तीन ट्रैक एवं फील्ड एथलीट लिली दास, संजीवनी यादव और तेजस्विनी शंकर को पहले 2020 तोक्यो ओलंपिक तक इस सूची में रखा गया था लेकिन अब उन्हें एशियाई खेलों तक कर दिया है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान