सानिया, रोहन बोपन्ना मिश्रित युगल के दूसरे दौर में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2017

मेलबर्न। सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना आस्ट्रेलियाई ओपन के मिश्रित युगल में अपने अपने जोड़ीदारों के साथ दूसरे दौर में पहुंच गए। बोपन्ना और कनाडा की गैब्रियला डाबरोवस्की ने सुपर टाइब्रेकर में माइकल वीनस और कैटरीना स्रेबोत्निक को 6.4, 6.7, 10.7 से हराया। वहीं सानिया और क्रोएशिया के इवान डोडिज की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने अमेरिकी ओपन चैम्पियन लौरा सीएजेमंड और मेट पाविच को 7.5, 6.4 से मात दी। पुरूष युगल में बोपन्ना और लिएंडर पेस के बाहर होने के साथ ही भारतीय चुनौती खत्म हो गई है। 

 

सानिया महिला युगल में चेक गणराज्य की बारबरा स्ट्रायकोवा के साथ दौड़ में है। लड़कों के एकल वर्ग में भारत के सिद्धांत भाटिया पहले दौर में आस्ट्रेलिया के अलेक्जेंडर क्रनोक्राक से 6.2, 6.7, 5.7 से हार गए। वहीं लड़कियों के पहले दौर में जील देसाइ ने आस्ट्रेलिया की कैटलीन स्टेनेस को 6.4, 3.6, 7.5 से हराया।

प्रमुख खबरें

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार