लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर अभिनेता संजय दत्त ने किया बड़ा ऐलान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 26, 2019

मुंबई। अभिनेता संजय दत्त ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उनके चुनावी समर में उतरने की सभी खबरों को खारिज कर दिया है। अभिनेता ने ट्विटर पर उन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया, जिसमें उनके अपने पिता सुनील दत्त की राह पर चलते हुए गाजियाबाद से चुनाव लड़ने की बात कही गई थी। संजय दत्त ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘ मेरे लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरें सच नहीं है।’’ उन्होंने अपनी बहन एवं कांग्रेस सांसद प्रिया दत्त को लोकसभा चुनाव के लिए समर्थन भी दिया।

इसे भी पढ़ें: इस फिल्म में अजय देवगन के साथ नजर आएंगे संजय दत्त, परिणीति और सोनाक्षी सिन्ह

उन्होंने लिखा, ‘‘ मैं अपने देश के लिए खड़ा हूं औरी मेरी बहन प्रिया दत्त को मेरा पूरा समर्थन है। मैं लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने देश के लिए वोट करने की अपील करता हूं।’’

इसे भी पढ़ें: संजय दत्त और माधुरी के बीच ऐसा क्या हुआ था जिसके कारण संजय जा रहे थे मरने?

अटकल लगाई जा रही थी कि सपा – बसपा गठबंधन इस बार गाज़ियाबाद लोकसभा सीट से संजय दत्त को टिकट दे सकती है. समाजवादी पार्टी ने 2009 में भी संजय को अपना कैंडिडेट घोषित किया था.  संजय दत्त अपनी फिल्म संजू में साफ कर चुके हैं कि वो पॉलिटिक्स में जाने की चाहत नहीं रखते. वो कई बार कह चुके हैं कि भले ही वो एक पॉलिटिकल फैमिली से आते हैं लेकिन पॉलिटिक्स में उनकी कोई रुचि नहीं है.

प्रमुख खबरें

Cyber Crime से प्राप्त धनराशि को छिपाने के लिए फर्जी खाते खोलने के आरोप में दो बैंक अधिकारी गिरफ्तार

‘VB-G Ram Ji’ ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए परिवर्तनकारी: Shivraj Singh Chouhan

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल