संजय राउत बोले, शरद पवार को संप्रग का नेतृत्व करना चाहिए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 20, 2021

मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार को संप्रग अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल लेनी चाहिए। राउत ने नासिक में संवाददाताओं से कहा कि समय की मांग है कि संयुक्त प्रगितशील गठबंधन को मजबूत किया जाए ताकि वह भाजपा के मजबूत विकल्प के रूप में उभर सके। राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष ने (संप्रग अध्यक्ष के रूप में) जिम्मेदारी को बहुत अच्छी तरह संभाला। उनकी अभी तबीयत ठीक नहीं है और राजनीतिक रूप से सक्रिय नहीं हैं...पवार को संप्रग का अध्यक्ष बनना चाहिए। यदि संप्रग मजबूत बनकर उभरता है तो कांग्रेस को भी लाभ होगा।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में 10वीं- 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन तरीके से आयोजित होगी


महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस एवं राकांपा के साथ मिलकर गठबंधन सरकार चला रही है, लेकिन वह कांग्रेस नीत संप्रग में शामिल नहीं है। शिवसेना के मुखपत्र सामना ने हाल में यह संपादकीय छाप कर राजनीतिक चर्चाओं को हवा दे थी कि यदि पवार संप्रग प्रमुख बनते हैं तो इससे गठबंधन को लाभ मिलेगा। अखबार ने कहा था कि भाजपा का मुकाबला करने के लिए शिवसेना और अकाली दल जैसी पार्टियों को संप्रग में शामिल होना चाहिए।

प्रमुख खबरें

Delhi Politics । सड़क पर AAP, भाजपा दफ्तर की ओर किया कूच, Arvind Kejriwal ने बीजेपी पर लगाया ऑपरेशन झाड़ू चलाने का आरोप

Artificial intelligence के बेहतर इस्तेमाल से मूल्य सृजन होगा, रोजगार बढ़ेगा : CEO Red Hat

सनस्क्रीन से जुड़े 5 मिथक और उनकी सच्चाई, रोजाना अप्लाई करें Sunscreen

स्टार जोड़ी सात्विक और चिराग ने थाईलैंड ओपन खिताब जीता, पेरिस ओलंपिक की तैयारी हुई और पुख्ता