संजू सैमसन ने कहा, गोथाम की पारी अद्भुत थी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 23, 2018

जयपुर। राजस्थान के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने कृष्णप्पा गोथाम की पारी की तारीफ की लेकिन कल आईपीएल के मैच में मुंबई इंडियंस पर आखिरी ओवर में मिली जीत को टीम प्रयासों का नतीजा बताया। गोथाम ने सिर्फ 11 गेंद में 33 रन बनाये जिसमें दो छक्के और चार चौके शामिल थे। इससे पहले सैमसन (52) और बेन स्टोक्स (40) ने तीसरे विकेट के लिये 72 रन की साझेदारी की थी। सैमसन ने मैच के बाद कहा,‘‘गोथाम का प्रदर्शन शानदार था। उसके और हम सभी के लिये जीवन भर याद रहने वाला अनुभव रहा।’’ राजस्थान रायल्स के कैरेबियाई खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर को मैन आफ द मैच चुना गया जिसने 22 रन देकर तीन विकेट लिये।

 

सैमसन ने इस पर टिप्पणी से इनकार करते हुए कहा,‘‘मेरा मानना है कि के गोथाम मैन आफ द मैच था लेकिन सभी का योगदान अहम था । आर्चर ने भी तीन विकेट लिये और कुछ चौके भी लगाये । मैं मैन आफ द मैच के चयन पर टिप्पणी नहीं कर सकता।’’ मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने भी गोथाम की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ उसने अच्छी बल्लेबाजी की । गेंद के बल्ले पर आने का इंतजार करके अपने स्ट्रोक्स खेले।’’

प्रमुख खबरें

भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी और सेंसेक्स मजबूत बंद

H-1B और H-4 वीज़ा पर अमेरिका सख्त, अब सोशल मीडिया की होगी जांच

Epstein case: अमेरिका में नई फाइलें जारी, रेडैक्शन और गायब दस्तावेज़ों पर विवाद

New Zealand में सिख नगर कीर्तन रोका गया, दक्षिणपंथी विरोध से बढ़ी धार्मिक स्वतंत्रता की चिंता