सारा अली खान ने खोली यादों की तिजोरी, शेयर की बचपन के दोस्तों के साथ तस्वीरें

By रेनू तिवारी | May 15, 2020

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान बहुत ही कम समय  में लोगों की चहेती बन गई हैं। सारा ने अब तक तीन फिल्मों में काम किया है लेकिन इन्हीं तीन फिल्मों से वह अब सुपरहिट स्टार में गिनी जाने लगीं हैं। सारा के अंदर का चुलबुला पन लोगों को काफी पसंद आता हैं। सारा का यह नेचर केवल कैमरे के आगे नहीं बल्कि शुरू से ही ऐसा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: अपनी मां की यह बाद सुनकर आंसू नहीं रोक पाये रणवीर सिंह, फफक-फफक कर रोने लगे! Video

कहते हैं सारा फिल्मों में आने से पहले 90 किलों के वजन की थी। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने काफी वेट लूज किया और आज वह एकदम स्मिम-ट्रिम हो गई हैं। इस दिनों सारा अपने घर पर हैं और परिवार के साथ वक्त गुजार रही हैं। सारा ने सोशल मीडिया पर अपनी यादों की तिजोरी खोली हैं। यादों की तिजोरी से सारा ने अपने बचपन के दोस्तों के साथ कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक तस्वीर ऐसी भी थी जिसमें सारा काफी मोटी हैं।

 

सारा ने सिलसिलेवार तरीके से अपनी पुरानी यादों के फैंस के साथ साझा किया है। पहली तस्वीर में सारा बहुत छोटी है और अपनी दोस्त के साथ बैठी हुई हैं। सारा की उम्र लगभग इसके 4-5 साल होगी। दूसरी तस्वीर में सासा ने हरे रंग का पटियाला सूट पहना हुआ है और बालों में दो चोटी बांध रखी हैं इसमें भी सारा की उम्र 6-7 साल होगी। आखिर में सारा ने दो तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह बड़ी हो चुकी हैं। एक तस्वीर में वह बढ़े हुए वजन के साथ है और दूसरे में उन्होंने एथनिक सूट पहना हुआ है और दोस्तों के साथ खड़ी हुई हैं। तस्वीर में सारा के साथ खड़े उनके ये दोस्त उसके साथ बचपन से हैं।

  

आपको बता दें कि हाल ही में सारा अली खान फिल्म लव आज कल 2 में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आयी थी।  फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ साख कमाल तो नहीं दिखाया लेकिन फिल्म में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन को लोगों से साथ में काफी पसंद किया। सारा ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड  में डेब्यू किया था।

प्रमुख खबरें

अपनी परियोजनाओं में हरित क्षेत्रों को भी शामिल करें रियल एस्टेट डेवलपरः Amit Shah

Reserve Bank ने Kotak Mahindra Bank पर 62 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर