Sara Ali Khan Birthday: करोड़ों की मालकिन फिर भी सादगी की मिसाल हैं सारा अली खान, आज मना रहीं 30वां जन्मदिन

By अनन्या मिश्रा | Aug 12, 2025

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान आज यानी की 12 अगस्त को अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है। साल 2018 में आई फिल्म केदारनाथ से अभिनेत्री ने सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था। एक्ट्रेस प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर अभिनेत्री सारा अली खान के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


जन्म और परिवार

मुंबई में 12 अगस्त 1995 को सारा अली खान का जन्म हुआ था। इनके बचपन का नाम सारा सुल्तान था। बाद में उन्होंने अपना नाम बदलकर सारा अली खान रख लिया था। अभिनेत्री के पिता का नाम सैफ अली खान है और मां का नाम अमृता सिंह है। सारा अली खान के माता-पिता दोनों ही एक्टर्स हैं। वहीं सारा के छोटे भाई का नाम इब्राहिम अली खान है। सारा अली एक चर्चित राजसी परिवार से ताल्लुक रखती हैं।


सारा अली खान ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई से पूरी की। इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका के कोलंबिया यूनिवर्सिटी चली गईं। कॉलेज के दौरान सारा अली खान का वजन 91 किलो था। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए सारा अली खान ने कड़ी मेहनत कर अपना वेट लॉस किया।


फिल्मी सफर

अभिनेत्री सारा अली खान ने अपने फिल्मी सफर की शुरूआत साल 2018 से की थी। एक्ट्रेस की पहली फिल्म 'केदारनाथ' थी। इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में अभिनेत्री सारा अली खान ने 'मंदाकिनी' का किरदार निभाया था। इस फिल्म में शानदार अभिनय के लिए सारा अली खान को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के तौर पर फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।


इसके बाद एक्ट्रेस ने रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'सिंबा' में काम किया। एक्ट्रेस ने 'अतरंगी रे', 'लव आज कल', 'कुली नं 1', 'जरा हटके जरा बचके' आदि फिल्मों में काम किया है। सारा अली खान को आखिरी बार फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में देखा गया था।


लव लाइफ

एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस ने कार्तिक आर्यन से लेकर साउथ अभिनेता विजय देवरकोंडा सहित कई एक्टर्स को डेट किया है। इसके अलावा उनका नाम अर्जुन प्रताप बजवा संग भी जुड़ चुका है।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई