सरबजोत सिंह को Shooting World Cup में एयर पिस्टल में स्वर्ण , महिलायें चूकी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2023

भारत के सरबजोत सिंह ने आईएसएसएफ पिस्टल राइफल विश्व कप में पुरूषों के एयर पिस्टल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत के पदकों का खाता खोला जबकि वरूण तोमर को इसी स्पर्धा में कांस्य पदक मिला। भारतीय महिला एयर पिस्टल निशानेबाज हालांकि पदक नहीं जीत सकीं। मनु भाकर, दिव्या सुब्बाराजू और रिदम सांगवान को पराजय हाथ लगी। दो साल पहले टीम और मिश्रित टीम वर्ग में जूनियर विश्व चैम्पियन रहे सरबजोत ने अजरबैजान के रूस्लान लुनेव को 16 . 0 से हराया। उन्होंने इससे पहले क्वालीफाइंग दौर में 585 अंक बनाये थे।

सरबजोत ने क्वालीफिकेशन सीरिज में 98, 97, 99, 97, 97, 97 का स्कोर किया। चीन के लियु जिनयाओ दूसरे स्थान पर रहे। रैंकिंग या एलिमिनेशन दौर में सरबजोत ने 253 . 2 और रूस्लान ने 251 . 9 अंक बनाये। वरूण 250 . 3 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे। आईएसएसएफ के नये प्रारूप के तहत फाइनल में एक शॉट जीतने पर दो अंक मिलते हैं और 16 अंक पहले पूरे करने वाला विजेता होता है। महिला वर्ग में दिव्या ने क्वालीफिकेशन दौर में 579 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।

वह फाइनल में पांचवें स्थान पर रही जबकि चीन की लि शूइ ने स्वर्ण, जर्मनी की डोरीन वी ने रजत और चीन की वेइ कियान ने कांस्य पदक जीता। रिदम और मनु रैंकिंग दौर में जगह नहीं बना सकी और क्वालीफाइंग दौर में 13वें तथा 16वें स्थान पर रहीं।

प्रमुख खबरें

हरियाणा में गहराया सियासी संकट, 3 निर्दलीय विधायकों ने सैनी सरकार से वापस लिया समर्थन, कांग्रेस का दावा- बीजेपी खो चुकी है बहुमत

सीमा पर तनाव के बीच भारत में तैनात होंगे चीन के राजदूत, Xu Feihong के नाम पर जिनपिंग की मुहर

महाराष्ट्र के धाराशिव में मतदान केंद्र के बाहर निजी रंजिश के चलते व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

क्या अल्पमत में है हरियाणा नायब सरकार! तीन निर्दलीय विधायकों ने लिया अपना समर्थन वापस