सरदार पटेल की जीवनी पर आधारित पुस्तक पर बनेगी वेब सीरीज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 11, 2019

नयी दिल्ली। सरदार पटेल की जीवनी पर आधारित पुस्तक ‘द मैन हू सेव्ड इंडिया’ को एक वेब सीरीज में रूपांतरित करने की तैयारी है। पुस्तक के लेखक एच सेनगुप्ता हैं। इसकी घोषणा पुस्तक के प्रकाशक पेंग्विन रैंडम हाउस इंडिया ने सोमवार को की। इस सीरीज के रूपांतरण का काम सुनील बोहरा (बोहरा ब्रदर्स) और शैलेष आर सिंह (करम मीडिया) द्वारा किया जाएगा जो ‘गैंग्स आफ वासेपुर’ और ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्मों के निर्माता हैं। इसमें पटेल के भारतीय राजनीति के सबसे ऊंचे कद के नेताओं की कतार में शामिल होने की कहानी के साथ ही इस पर प्रकाश डाला गया है कि पटेल का स्वतंत्रता आंदोलन में क्या योगदान था और उन्होंने महात्मा गांधी से ‘सरदार’ की उपाधि कैसे हासिल की।

इसे भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की शादी, सेलिब्रिटी से लेकर राजनीति और खेल जगत की हस्तियां शामिल

बोहरा ने कहा, ‘‘मैं सरदार पटेल के व्यक्तित्व और रियासतों को भारतीय संघ में विलय में उनके योगदान को लेकर मंत्रमुग्ध रहता था। मैं जोधपुर का रहने वाला हूं और इस कारण से मैं इससे अन्य की तुलना में बेहतर तरीके से जुड़ सकता हूं।’’ उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष आयी सेनगुप्ता की पुस्तक में पटेल के व्यक्तित्व के सभी पहलुओं को समाहित किया गया है और इसलिए हमने ‘‘जितना संभव हो उतना पुस्तक पर टिके रहने का निर्णय किया है।’’ लेखक को भी इसकी खुशी है कि उनकी पुस्तक की फिल्म के अधिकार बोहरा द्वारा खरीदे गए हैं जिनके पास सरदार पटेल की कहानी को जीवंत करने की दृष्टि और सहज समझ है।

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड में महिलाओं की स्थिति क्या हैं? इन फीमेल डायरेक्टर्स ने किया खुलासा

प्रमुख खबरें

SRH vs RR IPL 2024: रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा