सरफराज अहमद बने पाकिस्तान के नये टी20 कप्तान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2016

लाहौर। विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को पाकिस्तान की टी20 टीम का नया कप्तान चुना गया जो शाहिद अफरीदी की जगह लेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, ''पीसीबी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि सरफराज अहमद पाकिस्तानी टी20 टीम के नये कप्तान होंगे। उन्हें पिछले साल वनडे और टी20 टीमों का उपकप्तान चुना गया था। वह शाहिद अफरीदी से कप्तानी की कमान संभालेंगे जिनका कार्यकाल टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो गया है।’’

 

पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कि अहमद का कप्तान चुना जाना स्वाभाविक था। उन्होंने कहा, ''मैने सुबह सरफराज से बात की और उसे बताया कि उसे कप्तान चुना गया है। मैं उसे भविष्य के लिये शुभकामना देता हूं।’’ टी20 और वनडे टीम के उपकप्तान रहे अहमद ने ऐसे समय में कमान संभाली है जब टीम खराब दौर से गुजर रही है। टी20 विश्व कप में ग्रुप चरण में चार में से तीन मैच हारकर टीम जल्दी बाहर हो गई। इस निराशाजनक प्रदर्शन से अफरीदी को कप्तानी से इस्तीफा देना पड़ा। कोच वकार युनूस ने भी कल पद छोड़ दिया। अहमद ने 21 टेस्ट में 46–28 की औसत से 1296 रन बनाये हैं। अब तक 58 वनडे में वह 29–91 की औसत से 1077 रन बना चुके हैं।

प्रमुख खबरें

Maharashtra Politics | परिवार साथ-साथ का नारा बुलंद! अजीत पवार ने शरद पवार के संग बनाई चुनावी रणनीति, पिंपरी-चिंचवड़ में होगा महा-मुकाबला

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 89.95 प्रति डॉलर पर

दुनिया के कल्याण के लिए भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में काम करें हिंदू: Bhagwat

Ghaziabad में खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद