सऊदी अरब की योजना से द्वीप में बदल जाएगा कतर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 01, 2018

रियाद। खाड़ी देशों के बीच चल रहे राजनयिक विवाद के बीच सऊदी अरब के एक अधिकारी ने संकेत दिया है कि देश ऐसी नहर की खुदाई की योजना के साथ आगे बढ़ रहा हो जो पड़ोसी देश कतर को द्वीप में तब्दील कर देगी।शहजादे मोहम्मद बिन सलमान के वरिष्ठ सलाहकार सऊद अल-कहतानी ने शुक्रवार को कहा, 'मैं सलवा द्वीप परियोजना के लागू होने की विस्तृत जानकारी की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहा हूं, जो इस क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को बदल देगा।'

इस परियोजना के लागू होने के बाद सऊदी अरब से कतर प्रायद्वीप अलग-थलग हो जाएगा। पिछले 14 महीने से सऊदी अरब और कतर के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है जिसमें यह योजना विवाद का नया कारण बनेगी। सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और मिस्र ने कतर पर आतंकवाद को समर्थन देने और ईरान के बेहद करीब होने का आरोप लगाते हुए जून, 2017 में उसके साथ कूटनीतिक और कारोबारी संबंध खत्म कर लिये थे।

इस आरोप से कतर इनकार करता रहा है। इस साल अप्रैल में सरकार समर्थित सब्क समाचार वेबसाइट की रिपोर्ट आई थी, जिसमें बताया गया था कि सरकार 60 किलोमीटर लंबी और 200 मीटर चौड़ी नहर बनाने की योजना बना रही है जो कतर के साथ देश की सीमा तक होगी। इस योजना पर सऊदी अरब के अधिकारियों ने टिप्पणी नहीं की है और न ही कतर की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया आई है। 

 

 

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal