एसबीआई कार्ड चालू वित्त वर्ष में लाएगा चार नए उत्पाद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 09, 2018

नयी दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का क्रेडिट कार्ड कारोबार देखने वाली इकाई एसबीआई कार्ड चालू वित्त वर्ष में चार नए उत्पाद पेश करेगी। क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी इकाई और बाजार में 74% हिस्सेदारी रखने वाली एसबीआई कार्ड 2018-19 में अपने कार्डधारकों की संख्या को बढ़ाने पर भी ध्यान दे रही है। वह इसमें गड़बड़ी के अनुपात को 1.9% पर लाने के लक्ष्य को लेकर चल रही है। 

 

एसबीआई कार्ड के प्रबंध निदेशक हरदयाल प्रसाद ने कहा कि मौजूदा समय में गड़बड़ी अनुपात दो प्रतिशत है जो उद्योग के अनुसार है। उन्होंने कहा कि अपने उत्पादों का दायरा बढ़ाने के लिए हम चालू वित्त वर्ष में चार नए नवोन्मेषी उत्पाद पेश करेंगे जिसमें सह - ब्रांड कार्ड भी शामिल हैं। पिछले साल भी एसबीआई कार्ड ने चार कार्ड बाजार में उतारे थे जिसमें डॉक्टर्स एसबीआई कार्ड शामिल है।

 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान