एसबीआई की नई सुविधा से ग्राहकों को मिलेगा फायदा, घर बैठे जमा कर सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र

By टीम प्रभासाक्षी | Nov 28, 2021

 भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा लेकर आया है। अब एसबीआई ग्राहक वीडियो कॉल के जरिए अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकेंगे। इस सुविधा से पेंशन भोगियों को आराम हो जाएगा और वह अपने घर से ही ऑनलाइन वीडियो कॉल के जरिए जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे।

 

 पेंशन भोगियों को हर साल 1 से 30 नवंबर के बीच अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना होता है ताकि उन्हें पेंशन का लाभ मिलता रहे। जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है। 80 साल से अधिक आयु वाले पेंशनभोगी 1 अक्टूबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकते हैं। 80 साल से अधिक आयु वर्ग के पेंशन भोगियों को 2 महीने का अतिरिक्त समय भी दिया जाता है।

 

प्रक्रिया


 जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने के लिए सबसे पहले एसबीआई के पेंशन सेवा पोर्टल पर जाना होगा।

 इसके बाद वीएलसी सेवा ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

 आपको अपना एसबीआई पेंशन अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा

 इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।

 फिर आप को स्टार्ट जर्नी के ऑप्शन पर जाना होगा। आपको अपना पैन कार्ड अपने पास रखना होगा।

 फिर आई एम रेडी के ऑप्शन पर जाकर वीडियो कॉल शुरू करने की अनुमति देनी होगी। 

एसबीआई का अधिकारी आपसे 4 डिजिट का वेरिफिकेशन कोड पढ़ने को कहेगा। अधिकारी आपका पैन कार्ड देखेगा, आपकी एक तस्वीर खींचेगा इस तरह से लाइफ सर्टिफिकेट का प्रोसेस पूरा कर लिया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान