मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री ने पालक संघ के लोगों को दी मरने की सलाह, कांग्रेस ने फूंका पुतला

By सुयश भट्ट | Jun 29, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के निजी स्कूलों में मनमानी तरीके से फीस वसूली की जा रही है, स्कूल फीस के मुद्दे को लेकर आज पालक महासंघ के प्रतिनिधि स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से मिलने पहुंचे। जहां शिक्षा मंत्री और पालकों के बीच बातचीत हुई। वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री ने गलत लहजे में पालकों को कह दिया जो करना है करो, आंदोलन करना है तो करो...मरना है तो मर जाओ।'

इसे भी पढ़ें:मध्यप्रदेश में 12 वीं बोर्ड के रिजल्ट फॉर्मूले को मुख्यमंत्री की मंजूरी 

दरअसल, कोरोना काल और बढ़ती हुई महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। ऐसे में स्कूलों की मनमानी लगातार जारी है। स्कूल बंद होने के बाद भी पालकों से मनमानी फीस वसूलने में लगे हुए हैं। पालक संघ का प्रतिनिधिमंडल स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाने और फीस नहीं बढ़ाने की गुहार लगाने स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के बंगले गया हुआ था।

इसे भी पढ़ें:मध्य प्रदेश में जल्द खुल सकते है कॉलेज, विपक्ष ने उठाए सवाल 

वहीं इस मामले में पालक संघ का कहना है कि कोरोना काल में निजी स्कूल मनमाने ढंग से ट्यूशन फीस के नाम पर फीस वसूल रहे है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद भी सरकार ने इस बारे में कोई नीति नहीं बनायी, जिसके कारण निजी स्कूल अपनी मनमानी कर रहे हैं। वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री ने तल्ख लहजे में पालकों को कह दिया जो करना है करो, मरना है तो मर जाओ। इसे लेकर पालक संघ का कहना है कि विभाग के मंत्री इतने असंवेदनशील है वह इस्तीफा दें।

प्रमुख खबरें

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स का सपना तोड़ा, बेंगलुरु ने 9वीं बार प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई

Kashmir में आतंक का डबल अटैक, शोपियां में पूर्व सरपंच को गोलियों से भूना, पहलगाम में जयपुर से आए दपंत्ति को बनाया निशाना

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav