अमेरिकी स्कूल में गोलीबारी के दौरान 1 छात्र की मौत, हिरासत में लिए गए 2 संदिग्ध

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 08, 2019

हायलैंड्स रैंच। अमेरिका के हायलैंड्स रैंच के डेनवर स्कूल में गोलीबारी की घटना में 1 छात्र की मौत हो गई, जबकि आठ बच्चे जख्मी हो गए जिनमें से कई की हालत गंभीर बतायी जा रही है। डगलस काउंटी के शेरिफ टॉनी स्परलॉक ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि दो बंदूकधारी स्कूल में आए और दो क्लासरूमों में बैठे छात्रों पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में छात्रों को गोली लगी और वे जख्मी हो गए। सभी पीड़ितों की उम्र 15 साल से ज्यादा है। फिलहाल दोनों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: बादल दोषी पाये गये तो सलाखों के पीछे जाएंगे: अमरिंदर सिंह

उन्होंने बताया कि दोनों बंदूकधारी एसईटीईएम स्कूल हायलैंड्स रैंच के छात्र हैं। शेरिफ ने कहा कि बंदूकधारी हिरासत में हैं। माना जाता है कि एक बालिग है और एक नाबालिग है। उन्होंने बताया कि कम से कम एक बंदूक बरामद की गई है, लेकिन उन्होंने हथियारों के बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं दी। 

प्रमुख खबरें

हैदराबाद में भारी बारिश से आई तबाही, दिवार गिरी, बच्चे समेत सात की हुई मौत

Eknath Shinde ने जताया विश्वास, कहा मतदाता काम करने वालों को ही चुनेंगे

Prime Minister Modi ने Rabindranath Tagore को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

Delhi : कार के टक्कर मारने से कांग्रेस के स्थानीय नेता की मौत