प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्राथमिकता वाले क्षेत्र: जितेंद्र सिंह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2021

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी एक प्राथमिकता वाला क्षेत्र है और इस क्षेत्र में पिछले कई वर्षों के दौरान प्रत्यक्ष बदलाव हुआ है।

यहां ‘शेर ए कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर’ में वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की ओर से आयोजित एक कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए सिंह ने यह टिप्पणी की।

 

इसे भी पढ़ें: जितेंद्र सिंह ने देशव्यापी मुफ्त टेलीमेडिसिन सुविधा की शुरुआत की

 

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्राथमिकता वाला क्षेत्र है और उनके कुशल नेतृत्व में इस क्षेत्र में पिछले कई वर्षों में प्रत्यक्ष बदलाव हुआ है।’’

उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र तेजी से प्रौद्योगिकी पर निर्भर होता जा रहा है और सर्वोत्तम नतीजे पाने के लिए हितधारकों के पास जागरूकता होना आवश्यक है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हमें तकनीक के प्रयोग को अपनाना ही होगा क्योंकि इसके सिवा और कोई विकल्प नहीं है।

 

इसे भी पढ़ें: जितेन्द्र सिंह ने विज्ञान मंत्रालयों से कृषि, रेलवे, सड़क परिवहन से जुड़े ऐप बनाने को कहा

 

प्रमुख खबरें

IPL की मेजबानी जारी रखेगा Chinnaswamy Stadium: DK Shivakumar

कहीं आप भी असली समझकर केमिकल पॉलिश खजूर खा रहे हैं, इस तरह से करें असली-नकली की पहचान

यात्रियों को बड़ी राहत, IndiGo ने कैंसलेशन और रीशेड्यूलिंग पर दी पूरी छूट, 1,650 से ज्यादा उड़ानें शुरू

इंडिगो संकट पर Akhilesh Yadav का केंद्र सरकार पर हमला