सर्च इंजन गूगल ने दो दिन बाद तालिबान एप को वापस लिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2016

ह्यूस्टन। इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने नफरत फैलाने वाले भाषण पर अपनी चिंताओं को लेकर तालिबान उग्रवादियों द्वारा बनाए गए एक दुष्प्रचार एप को हटा लिया है। ‘‘पश्तो अफगान न्यूजः अलीमारा’’ नामक इस एप को शुरूआत में प्ले स्टोर पर स्वीकार कर लिया गया था। इस एप में तालिबान की मुख्य वेबसाइट से लिए गए वीडियो और बयानों को दिखाया गया था। इस एप के जरिए इंटरनेट उपयोगकर्ता की तालिबान की पश्तो वेबसाइट तक पहुंच बनती थी और यह तालिबान द्वारा अपने दायरे को बढ़ाने के लिए डिजीटल अभियान के विस्तार का हिस्सा है।

 

गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा, ''हम ऐसे एप की वकालत नहीं करते जो नस्ल, जातीय मूल, धर्म, अस्थिरता, लैंगिकता, उम्र, राष्ट्रीयता, वरिष्ठता दर्जे, यौन मूल या लैंगिक पहचान के आधार पर लोगों के खिलाफ विचार रखता हो।’’ प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी ने तालिबान द्वारा बनाए गए एप को शनिवार को अपने प्ले स्टोर से हटा लिया। इस एप को गूगल प्ले पर एक अप्रैल 2016 को डाला गया था। गूगल के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की कि एप को हटा लिया गया है। हालांकि उन्होंने इस संबंध में किसी और सवाल का जवाब नहीं दिया। इस संबंध में मीडिया को एक बयान उपलब्ध कराया गया है। बयान में कहा गया है कि हम किसी एप विशेष पर कोई टिप्पणी नहीं करते लेकिन हम पुष्टि कर सकते हैं कि हमारी नीतियां इस प्रकार से डिजाइन की गयी हैं कि इस्तेमालकर्ताओं और डेवलपर्स को अच्छा अनुभव हो। इसलिए हमने गूगल प्ले से उस एप को हटा लिया है जो इन नीतियों का उल्लंघन करता है। गूगल की डेवलपर्स नीति प्ले स्टोर से ऐसे एप को प्रतिबंधित करती है जो नफरत भरे भाषण, हिंसा और गैर कानूनी गतिविधियों को प्रोत्साहित करता हो। इस एप को सबसे पहले आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों पर निगरानी रखने वाले एक संगठन एसआईटीई (साइट) ने पकड़ा था।

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा