पुलवामा हमले की दूसरी बरसी, CRPF के शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

By अंकित सिंह | Feb 14, 2021

पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर लेथपोरा में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के जवानों को आज श्रद्धांजलि दी गई। चेन्नई में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान मोदी ने कहा, ‘‘ कोई भारतीय इस दिन को भूल नहीं सकता। दो साल पहले पुलवामा में हमला हुआ था। हम सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है और उनकी बहादुरी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी।’’ उन्होंने कहा कि देश के सशस्त्र बलों ने बार-बार साबित किया है कि वे ‘हमारी मातृभूमि’ की रक्षा करने में पूरी तरह से सक्षम हैं। दूसरी ओर गृह मंत्री अमित शाह ने भी पुलवामा में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ जवानों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। गृह मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि भारत उनके असाधारण साहस और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर सीआरपीएफ के जवानों को याद किया और लिखा कि भारत राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और सर्वोच्च बलिदान को नहीं भूला जा सकता है। आपको बता दें कि आज का दिन इतिहास में जम्मू कश्मीर की एक दुखद घटना के साथ दर्ज है। दो बरस बीतें, लेकिन उस घटना के जख्म आज तक हरे हैं, जब आतंकवादियों ने इस दिन को देश के सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमले के लिए चुना। राज्य के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 39 जवान शहीद हो गये और कई गंभीर रूप से घायल हुए। यह दिन इतिहास में एक और वजह से भी दर्ज है।

प्रमुख खबरें

दिल्ली के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं मनोज तिवारी, कन्हैया से लेकर बांसुरी स्वराज तक, जानें किसके पास है कितनी संपत्ति

अमेरिकी बैंक क्यों हो रहे दिवालिया?

Bihar: सियासी बयानबाजी के बीच लालू यादव की दो टूक, मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए

Vaishakh Amavasya 2024: पितृ दोष से छुटकारा पाने के लिए वैशाख अमावस्या के दिन जरुर करें ये उपाय