कांग्रेस और AIUDF में चुनाव को लेकर गुप्त समझौता: हिमंता बिस्वा सरमा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 26, 2019

गुवाहाटी। भाजपा ने आरोप लगाया है कि एआईयूडीएफ सिर्फ तीन लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है जिससे साबित होता है कि उसका कांग्रेस के साथ गुप्त समझौता है। असम सरकार में मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोमवार को यह भी दावा किया कि दोनों पार्टियां अवैध बांग्लादेशियों को संरक्षण देती हैं। उन्होंने कहा कि असम में भाजपा के लिए सिर्फ नागरिकता (संशोधन) विधेयक एकमात्र चुनावी मुद्दा नहीं है, बल्कि बालाकोट हवाई हमला, बुनियादी ढांचे का विकास और कई अन्य मुद्दे हैं। कभी कांग्रेस में रहे सरमा के बारे में माना जाता है कि वह प्रदेश की भाजपा सरकार में दूसरे नंबर की हैसियत रखते हैं।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस नागरिकता विधेयक विरोधी समूहों से समर्थन मांगेगी: तरुण गोगोई

उन्होंने कि यह बहुत स्पष्ट है कि कांग्रेस और एआईयूडीएफ के बीच सीटों को लेकर समझौता है। पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कलियाबोर से उनका बेटा गौरव गोगोई जीते और एआईयूडीएफ ने वहां अपना उम्मीदवार नहीं उतारा। ऑल इंडिया यूनाइटिड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) ने अब तक तीन उम्मीदवारों का ऐलान किया है, जिनमें धुबरी से मौजूदा सांसद और पार्टी प्रमुख बदरुद्दीन अजमल का नाम शामिल है। कांग्रेस ने एआईयूडीएफ के साथ किसी भी तरह के चुनावी समझौते से इनकार किया है।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज