आतंकी खतरे के बीच दिल्ली मेट्रो में बढ़ाई गई सुरक्षा, हर एक यात्री की हो रही चेकिंग, लगातार गश्त कर रहे कमांडो

By अनुराग गुप्ता | Jan 22, 2022

नयी दिल्ली। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर खुफिया एजेंसी ने आतंकी अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद से सुरक्षा व्यवस्था को और भी ज्यादा बढ़ा दिया गया है। गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकवादी हमले की फिराक में रहते हैं। जिसको लेकर समय-समय पर खुफिया एजेंसियां अलर्ट जारी करती हैं। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा दिल्ली की लाइफ लाइन मानी जाने वाली मेट्रो की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। मेट्रो स्टेशनों पर कमांडो तैनात किए गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: PoK के रास्ते घुसपैठ की फिराक में आतंकवादी, LoC और IB में सेना ने बढ़ाई निगरानी 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा और कोरोना प्रोटोकॉल के चलते यात्रियों की लंबी लाइन लग रही है। प्लेटफॉर्म पर सीआईएसएफ के हथियारों से लैस कमांडो भी तैनात हैं और यह कमांडो लगातार गश्त कर रहे हैं।

आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा को पुख्ता किया गया है। इसके अलावा मेट्रो स्टेशन पर चेकिंग भी बढ़ा दी गई है। कोरोना महामारी के चलते स्टेशनों के कुछ ही गेट खुले हुए हैं। जिसकी वजह से यात्रियों की लंबी-लंबी लाइन लग रही हैं। खुफिया एजेंसियों ने हाल ही में अलर्ट जारी किया था कि अल बदर और जैश के आतंकवादी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के रास्ते भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं। इन आतंकवादियों के साथ एक गाइड भी मौजूद था। 

इसे भी पढ़ें:  गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी की जान को खतरा, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया आतंकी साजिश का अलर्ट  

ऊंचाई से दिया जा रहा पहरा

आतंकी अलर्ट को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और भी ज्यादा मजबूत किया गया है। सीआईएसएफ कमांडो न सिर्फ स्टेशनों के बाहर और भीतर गश्त कर रहे हैं बल्कि ऊंचाई से भी निगरानी कर रहे हैं। ताकि किसी भी अनहोनी का टाला जा सके।

प्रमुख खबरें

Delhi Politics । सड़क पर AAP, भाजपा दफ्तर की ओर किया कूच, Arvind Kejriwal ने बीजेपी पर लगाया ऑपरेशन झाड़ू चलाने का आरोप

Artificial intelligence के बेहतर इस्तेमाल से मूल्य सृजन होगा, रोजगार बढ़ेगा : CEO Red Hat

सनस्क्रीन से जुड़े 5 मिथक और उनकी सच्चाई, रोजाना अप्लाई करें Sunscreen

स्टार जोड़ी सात्विक और चिराग ने थाईलैंड ओपन खिताब जीता, पेरिस ओलंपिक की तैयारी हुई और पुख्ता