PoK के रास्ते घुसपैठ की फिराक में आतंकवादी, LoC और IB में सेना ने बढ़ाई निगरानी

LoC
प्रतिरूप फोटो

खराब मौसम की आढ़ में आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं। अल बदर के 5 आतंकियों को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के निकयाल इलाके में देखा गया है, जो कश्मीर में दाखिल होने की फिराक में हैं। इसके अलावा लश्कर के आतंकी भी घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं, जिसको लेकर भारतीय सेना हाई अलर्ट पर है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकवादी हमले की आशंका जताई गई है। खुफिया एजेंसी आईबी ने अलर्ट जारी किया है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की आशंका जताई और दो अलग-अलग इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों को अलर्ट किया। बताया जा रहा है कि अल बदर के 5 आतंकवादी और लश्कर के 7 आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: J&K के अवंतीपोरा में आतंकी संगठन JEM के दो आतंकवादी गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री हुई बरामद 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खराब मौसम की आढ़ में आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं। अल बदर के 5 आतंकियों को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के निकयाल इलाके में देखा गया है, जो कश्मीर में दाखिल होने की फिराक में हैं। जिसके बाद भारतीय सेना को हाई अलर्ट कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अल बदर, जैश के आतंकवादी पीओके में डेरा जमाए हुए हैं और वो कभी भी कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं। इन आतंकवादियों के साथ एक गाइड भी मौजूद है। खुफिया एजेंसी के अलर्ट के बाद सेना ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर निगरानी बढ़ा दी है। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़,दो आतंकवादी ढेर 

आतंकी मंसूबे होंगे नाकाम

सेना ने अपने मुस्तैदी दिखाते हुए कई बारे आतंकवादियों की योजना पर पानी फेरा है और उनके मंसूबों को ढेर किया है। पिछले साल भी आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिशें की थीं लेकिन सेना के जवानों ने उन्हें मार गिराया था। अग्रिम चौकी पर निगरानी कर रहे एक जवान ने पत्रकारों को बताया कि बर्फबारी हो या नहीं, सर्द मौसम हो या खतरनाक खाई, भले ही हमलों का खतरा हो, हमारा मनोबल एलओसी के आसपास सदैव चौकसी के लिए हमेशा ऊंचा रहता है। हम ऐसी स्थितियों एवं परिस्थितियों से डरते नहीं हैं। आपको बता दें कि कमर तक की बर्फ की मोटी चादर के बीच भारतीय जवान मुस्तैद हैं और आतंकवादियों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़