आतंकियों पर सुरक्षाबलों का प्रहार जारी, सोपोर में हुई मुठभेड़

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 25, 2020

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को उत्तर कश्मीर में सोपोर के हार्दशिव इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिली थी जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई और तलाश अभियान चलाया गया। 

इसे भी पढ़ें: सोपोर की पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले में शामिल LeT के चार सहयोगी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि खोज अभियान उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ अभी जारी है तथा विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

प्रमुख खबरें

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास