जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों ने पांच किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2021

श्रीनगर। सुरक्षा बलों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में पांच किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया। सेना के एक प्रवक्ता ने श्रीनगर में कहा कि आज सुबह चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान यह विस्फोटक सामग्री जब्त की गई। दक्षिण कश्मीर जिले के त्राल इलाके के पास सोइमुह में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया। प्रवक्ता ने कहा कि बरामद सामग्री को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार की टीकाकरण नीति के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया 

आपको बता दे कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार को सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध आईईडी का पता लगाया और बाद में उसे निष्क्रिय किया गया था। पुलिस ने यह जानकारी दी थी। एक अधिकारी ने बताया कि चानपुरा में सरकारी आवासीय परिसरों के पास स्टील के कंटेनर में संदिग्ध आईईडी पाया गया, जिसका वजन करीब 10 किलोग्राम था। उन्होंने बताया कि बाद में बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को निष्क्रिय किया और इस मामले में किसी तरह के जान-माल की हानि नहीं हुई। 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज